ETV Bharat / state

दिल्ली में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर हुई विशाल जनसभा, केंद्रीय मंत्री सहित अन्य भाजपा नेता रहे शामिल - पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

राजधानी के उत्तर पूर्व जिले में रविवार को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर विशाल जनसभा आयोजित हुई. इसमें भाजपा नेताओं ने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ, विकास कार्यों का ब्यौरा भी जनता के सामने रखा.

9 years of Modi government
9 years of Modi government
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 10:11 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली में विशाल जनसभा आयोजित की गई. जनसभा में केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी सहित अन्य नेता शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल का पूरा ब्यौरा जनता के सामने रखा.

सम्मेलन में आपातकाल पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आपातकाल देश के लिए एक कलंक था और आज का दिन लोकतंत्र के लिए एक काला दिवस है. उस समय सिर्फ राजनेताओं को ही नहीं, बल्कि पत्रकारों को और छात्रों को भी जेल के अंदर जबरन बंद किया गया था, जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.

उन्होंने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं तो उन्हें जो सम्मान मिलता है, उससे सभी भारतीय गौरवांवित होते हैं. लेकिन जब राहुल गांधी देश के बाहर जाते हैं तो उन्हें लोकतंत्र के बारे में चिंता होने लगती है. लोकतंत्र की रक्षा के लिए जब 2014 में नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री का दायित्व संभाला, उस वक्त की स्थिति और अभी की स्थिति में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. कोरोना जैसी महामारी का हमने न सिर्फ सामना किया, बल्कि स्वदेशी वैक्सीन बनाकर खुद को बचाने के साथ हमने कई देशों की मदद भी की.

वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के लिए और खासकर दिल्ली के लिए जो भी विकास कार्य किया हैं, उसके लिए दिल्लीवासी हमेशा आभारी रहेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमेशा ही तुष्टिकरण की राजनीति कर सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता करते हैं. उन्हें भ्रष्टाचार करने से फुर्सत नहीं मिलती इसलिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को विकास से वंचित रखा है.

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक भी सेंट्रल स्कूल नहीं था लेकिन आज 3 स्कूल आवंटित हैं. द्वारका में एशिया का सबसे बड़ा कंवेंशन सेंटर बनने जा रहा है. इतना ही नहीं, 885 एकड़ में बन रहा ईको पार्क, केंद्र सरकार की सबसे बड़ी सौगात होगी जो दिसंबर तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है. उन्होंने लोगों से पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए 9090902024 पर समर्थन देने की अपील की.

उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान कई आतंकवादी हमले हुए, पर भारत ने पलटवार नहीं किया. लेकिन मोदी सरकार में पाकिस्तान के घर में घुसकर सेना ने न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि बताया कि अब भारत चुप रहने वालों में से नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने कभी 2 जी तो कभी कोयला घोटाला देखे. साथ ही हर तीन से चार महीनों में किसी न किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लग जाते थे. लेकिन मोदी सरकार में 9 वर्ष के अंतराल के बावजूद कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. एक ओर पूरा विपक्ष कह रहा है कि 2024 में मोदी हटाओ, लेकिन मोदी सरकार संकल्पित है कि देश से भ्रष्टाचार को हटाना है. अब देश की जनता तय करेगी कि किसको हटाना है और किसको रखना है.

इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा 2014 में जब मैं चुनाव मैदान में था तब जन आशीर्वाद के साथ हमें भरपूर समस्याएं भी विरासत में मिली थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने अपने क्षेत्र की जनता से किया हर वादा पूरा किया. हर्ष विहार ट्रांसमिशन केंद्र की क्षमता बढ़ाकर 24 घंटे बिजली दी, तो सिग्नेचर ब्रिज बनाकर जनता के विकास का द्वार खोला. सीलमपुर शास्त्री पार्क का जाम खत्म करने के लिए मुझे आमरण अनशन करना पड़ा, लेकिन फ्लाईओवरों का निर्माण कर हमने उसे खत्म किया.

यह भी पढ़ें-Centre ordinance row: राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, उसमें प्यार सबको बंटना चाहिए, AAP का कांग्रेस पर हमला

उन्होंने आगे कहा कि सांसद आदर्श ग्राम में 12 करोड़ रुपये की लागत से सड़कें बनाने के साथ बस टर्मिनल, पार्क और समुदायिक भवनों का निर्माण भी कराया गया. इसके अलावा तीन केंद्रीय विद्यालय बनवाने का संकल्प लिया, जिसमें से एक बनकर तैयार है और दो का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए मोदी सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में इतना काम किया है, जितना कई सरकार दशकों में नहीं कर सकीं. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा, नवीन शाहदरा जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी एवं उत्तर पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन गोयल भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-BJP Prabuddha Samman: दिल्ली में भाजपा ने आपातकाल के दौर को किया याद, लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली में विशाल जनसभा आयोजित की गई. जनसभा में केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी सहित अन्य नेता शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल का पूरा ब्यौरा जनता के सामने रखा.

सम्मेलन में आपातकाल पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आपातकाल देश के लिए एक कलंक था और आज का दिन लोकतंत्र के लिए एक काला दिवस है. उस समय सिर्फ राजनेताओं को ही नहीं, बल्कि पत्रकारों को और छात्रों को भी जेल के अंदर जबरन बंद किया गया था, जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.

उन्होंने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं तो उन्हें जो सम्मान मिलता है, उससे सभी भारतीय गौरवांवित होते हैं. लेकिन जब राहुल गांधी देश के बाहर जाते हैं तो उन्हें लोकतंत्र के बारे में चिंता होने लगती है. लोकतंत्र की रक्षा के लिए जब 2014 में नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री का दायित्व संभाला, उस वक्त की स्थिति और अभी की स्थिति में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. कोरोना जैसी महामारी का हमने न सिर्फ सामना किया, बल्कि स्वदेशी वैक्सीन बनाकर खुद को बचाने के साथ हमने कई देशों की मदद भी की.

वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के लिए और खासकर दिल्ली के लिए जो भी विकास कार्य किया हैं, उसके लिए दिल्लीवासी हमेशा आभारी रहेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमेशा ही तुष्टिकरण की राजनीति कर सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता करते हैं. उन्हें भ्रष्टाचार करने से फुर्सत नहीं मिलती इसलिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को विकास से वंचित रखा है.

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक भी सेंट्रल स्कूल नहीं था लेकिन आज 3 स्कूल आवंटित हैं. द्वारका में एशिया का सबसे बड़ा कंवेंशन सेंटर बनने जा रहा है. इतना ही नहीं, 885 एकड़ में बन रहा ईको पार्क, केंद्र सरकार की सबसे बड़ी सौगात होगी जो दिसंबर तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है. उन्होंने लोगों से पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए 9090902024 पर समर्थन देने की अपील की.

उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान कई आतंकवादी हमले हुए, पर भारत ने पलटवार नहीं किया. लेकिन मोदी सरकार में पाकिस्तान के घर में घुसकर सेना ने न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि बताया कि अब भारत चुप रहने वालों में से नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने कभी 2 जी तो कभी कोयला घोटाला देखे. साथ ही हर तीन से चार महीनों में किसी न किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लग जाते थे. लेकिन मोदी सरकार में 9 वर्ष के अंतराल के बावजूद कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. एक ओर पूरा विपक्ष कह रहा है कि 2024 में मोदी हटाओ, लेकिन मोदी सरकार संकल्पित है कि देश से भ्रष्टाचार को हटाना है. अब देश की जनता तय करेगी कि किसको हटाना है और किसको रखना है.

इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा 2014 में जब मैं चुनाव मैदान में था तब जन आशीर्वाद के साथ हमें भरपूर समस्याएं भी विरासत में मिली थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने अपने क्षेत्र की जनता से किया हर वादा पूरा किया. हर्ष विहार ट्रांसमिशन केंद्र की क्षमता बढ़ाकर 24 घंटे बिजली दी, तो सिग्नेचर ब्रिज बनाकर जनता के विकास का द्वार खोला. सीलमपुर शास्त्री पार्क का जाम खत्म करने के लिए मुझे आमरण अनशन करना पड़ा, लेकिन फ्लाईओवरों का निर्माण कर हमने उसे खत्म किया.

यह भी पढ़ें-Centre ordinance row: राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, उसमें प्यार सबको बंटना चाहिए, AAP का कांग्रेस पर हमला

उन्होंने आगे कहा कि सांसद आदर्श ग्राम में 12 करोड़ रुपये की लागत से सड़कें बनाने के साथ बस टर्मिनल, पार्क और समुदायिक भवनों का निर्माण भी कराया गया. इसके अलावा तीन केंद्रीय विद्यालय बनवाने का संकल्प लिया, जिसमें से एक बनकर तैयार है और दो का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए मोदी सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में इतना काम किया है, जितना कई सरकार दशकों में नहीं कर सकीं. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा, नवीन शाहदरा जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी एवं उत्तर पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन गोयल भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-BJP Prabuddha Samman: दिल्ली में भाजपा ने आपातकाल के दौर को किया याद, लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.