नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी जनसंवाद कार्यक्रम के तहत के बुराड़ी विधानसभा के कौशिक एन्क्लेव में भी एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें नारा 'अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल' और इसी नारे के साथ इस जनसभा का आयोजन किया गया.
आम आदमी पार्टी का जनसंवाद कार्यक्रम
राजधानी दिल्ली में चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत इस बार चुनाव प्रचार में झोंक दी है और यही वजह है कि चुनाव के काफी समय पहले से ही आम आदमी पार्टी जन सभाओं के जरिए लोगों से सीधे संवाद कर उन्हें अपने 5 सालों के किए हुए कामों के बारे में बता रही है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में दिन में कई-कई पद यात्राएं, जनसभाएं की जा रही है.
भारी संख्या में पहुंची महिलाएं
कौशिक एन्क्लेव में आयोजित आम आदमी पार्टी की जनसभा में भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. विधायक संजीव झा ने कहा अगर महिलाओं ने ठान लिया तो दोबारा से ईमानदार सरकार आएगी. महिलाओं को संबोधित करते हुए बुराड़ी के विधायक संजीव झा बोले कि पिछली बार भी महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर भरोसा जताया था.
'महिलाएं किसी भी लालच में नहीं आती'
उन्होंने कहा कि एक बार हो सकता है कि शायद जब कोई राजनीतिक पार्टी के नेता या कार्यकर्ता पैसे या किसी अन्य चीज का लालच दें, तो पुरुष उस लालच में पड़ जाए. लेकिन महिलाएं किसी भी लालच में नहीं आती है. अगर महिलाओं ने ठान लिया तो वो एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर दिल्ली में विकास कार्यों को ऐसे ही आगे बढ़ाएंगी.