नई दिल्ली : दिल्ली पुलिसकर्मी की बहादुरी इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. बहादुर पुलिसकर्मी रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाने में बतौर हेड कॉन्स्टेबल तैनात है. पुलिसकर्मी का नाम सुनील बताया जा रहा है. पुलिसकर्मी ने दिलेरी के साथ चलती बाइक पर एक चेन स्नेचर को धर दबोचा. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.
सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी की बहादुरी देखने को मिल रही है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी बाइक पर एक झपटमार का पीछा करता हुआ दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी की बहादुरी साफ दिखाई दे रही है, जिसमें वो एक स्कूटी सवार झपटमार को चलती बाइक से ही पकड़ लेते हैं. स्कूटी पर सवार दो झपटमार को पुलिसकर्मी मौके पर ही पकड़ लेते हैं. इसके बाद उसका दूसरा साथी वहां से भाग तो जाता है. लेकिन पुलिस ने उसे भी दबोच लिया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी का नाम सुनील है. वह रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाने में बतौर हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. बता दें कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं, जिससे पुलिसकर्मी चर्चा में बने रहते हैं. इससे पुलिस की छवि भी धूमिल होती है. ऐसे में दिल्ली पुलिस के ऐसे जाबांज पुलिसकर्मी भी है, जो न केवल दिल्ली पुलिस की छवि को चार चांद लगा रहे हैं, बल्कि दिल्लीवासियों को सुरक्षित रहने का एक भरोसा भी कायम करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग से युवक घायल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इससे पहले दिल्ली की फतेहपुर बेरी पुलिस ने बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के मामले में एक शूटर को गिरफ्तार किया है. दरअसल, एक बर्थडे की पार्टी में सभी लोग जश्न मना रहे थे. इसी बीच एक शूटर ने फायरिंग कर दी. वहीं एक गोली एक व्यक्ति के गाल को छूकर निकल गई. इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दिल्ली के रानी बाग से गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से देशी पिस्तौल बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें : Rajouri Garden Road Rage : टक्कर मारने के बाद कार सवार ने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा