नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी इलाके में शराब के नशे में कार चला रहे दिल्ली पुलिसकर्मी ने बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान सलिल त्रिपाठी के रूप में हुई जो फ़ूड डिलीवरी का काम करता था. बुद्ध विहार में शनिवार को बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल के सामने आरोपी कॉन्स्टेबल ने कार से डीटीसी बस और बाइक सवार को टक्कर मार दी थी.
आरोपी की पहचान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जिले सिंह के रूप में हुई है, जिसकी तैनाती रोहिणी नॉर्थ थाना में थी. महेंद्र पर आरोप है कि जिस वक्त उसने इस हादसे को अंजाम दिया उस वक्त वह नशे में था. मौके पर मौजूद लोगों ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की वीडियो भी बनाई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में करीब तीन लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद, बिहार का आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय सलिल त्रिपाठी अपने घर में अकेला कमाने वाला शख्स था. हाल ही में उसके पिता भी कोरोना से मौत हो गई थी. शनिवार शाम को भी वह घर से डिलवरी देने के लिए निकले थे, तभी हादसा हो गया. हालांकि पुलिस ने औपचारिक तौर पर इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी है. फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मी को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लापरवाही से मौत की धाराओं में मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.