ETV Bharat / state

Thak Thak Gang: सीलमपुर में 25 लाख रुपए गायब करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - सीलमपुर की एएटीएस की टीम

उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कार से 25 लाख रुपए गायब करने वाले ठक-ठक गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार है. सीलमपुर की एएटीएस की टीम ने छापेमारी कर यह सफलता हासिल की. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की. दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:52 AM IST

जींस कारोबारी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कारोबारी की कार से 25 लाख रुपये गायब करने में शामिल ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 15 लाख 50 हजार रुपया और बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान दीपक और साहिल के तौर पर की गई है. इसके साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया है. दो अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने रविवार रात बताया कि 13 जून को हरियाणा के बल्लभगढ़ में रहने वाले जींस कारोबारी महेंद्र सैनी गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में अपने एक प्लॉट का सौदा करने के बाद 25 लाख रुपए लेकर ड्राइवर इमरान के साथ कार से घर जा रहे थे. सीलमपुर रेड लाइट के पास उलटी दिशा से आ रहे बाइक सवार लड़का और लड़की ने ड्राइवर को गाड़ी का ऑयल लीक होने का इशारा किया. ड्राइवर ने गाड़ी साइड कर रोक दी और लीक की जांच करने लगा. महेंद्र सैनी भी नीचे उतर गए और वह भी कार को देखने लगे.

इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवक वहां पहुंचा और कार की पिछली सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गया. बैग में 25 लाख रुपया रखा था. महेंद्र सैनी की शिकायत पर सीलमपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. टेक्निकल जांच भी की गई और आखिरकार मदनगीर में रहने वाले 24 वर्षीय आरोपी दीपक स्वामी को सीलमपुर थाना पुलिस की टीम ने एएटीएस की टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Thak Thak Gang ने कारोबारी के कार से उड़ाया 25 लाख रुपये से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस

दीपक के पास से 50 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुआ हुआ. पूछताछ में दीपक ने बताया कि इस पूरी वारदात में इंद्रजीत, साहिल और ज्योति नाम की लड़की शामिल है. इसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच जानकारी मिली कि साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने साहिल को एक नाबालिग साथ के साथ पकड़ लिया है. उसके पास से 15 लाख रुपए बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंः ठक-ठक गैंग के एक सक्रिय सदस्य को स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया गिरफ्तार

जींस कारोबारी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कारोबारी की कार से 25 लाख रुपये गायब करने में शामिल ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 15 लाख 50 हजार रुपया और बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान दीपक और साहिल के तौर पर की गई है. इसके साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया है. दो अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने रविवार रात बताया कि 13 जून को हरियाणा के बल्लभगढ़ में रहने वाले जींस कारोबारी महेंद्र सैनी गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में अपने एक प्लॉट का सौदा करने के बाद 25 लाख रुपए लेकर ड्राइवर इमरान के साथ कार से घर जा रहे थे. सीलमपुर रेड लाइट के पास उलटी दिशा से आ रहे बाइक सवार लड़का और लड़की ने ड्राइवर को गाड़ी का ऑयल लीक होने का इशारा किया. ड्राइवर ने गाड़ी साइड कर रोक दी और लीक की जांच करने लगा. महेंद्र सैनी भी नीचे उतर गए और वह भी कार को देखने लगे.

इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवक वहां पहुंचा और कार की पिछली सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गया. बैग में 25 लाख रुपया रखा था. महेंद्र सैनी की शिकायत पर सीलमपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. टेक्निकल जांच भी की गई और आखिरकार मदनगीर में रहने वाले 24 वर्षीय आरोपी दीपक स्वामी को सीलमपुर थाना पुलिस की टीम ने एएटीएस की टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Thak Thak Gang ने कारोबारी के कार से उड़ाया 25 लाख रुपये से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस

दीपक के पास से 50 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुआ हुआ. पूछताछ में दीपक ने बताया कि इस पूरी वारदात में इंद्रजीत, साहिल और ज्योति नाम की लड़की शामिल है. इसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच जानकारी मिली कि साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने साहिल को एक नाबालिग साथ के साथ पकड़ लिया है. उसके पास से 15 लाख रुपए बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंः ठक-ठक गैंग के एक सक्रिय सदस्य को स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.