ETV Bharat / state

प्रताप नगर में खंभों पर लगी तारे झुकी, पैदल चलने वालों के सिर पर मंडराया खतरा!

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रताप नगर डी ब्लॉक में पूरे इलाके में खंभों पर तारों का जंजाल बना हुआ है. इतना ही नहीं खंभों पर लगी तारे अब मकानों की ग्रिल और छतों को छुकर जा रही हैं. तार अब उनके सिर से छुने लगी है, जिसकी वजह से उनके दिल में करंट लगने का डर बना हुआ है.

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 8:47 PM IST

Bses cables problem in pratap nagar
प्रताप नगर में खंभों पर लगी तारे झुकी

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रताप नगर डी ब्लॉक की गली नंबर-1 में रोड बनाने के लिए मलबा डालने के बाद से बिजली के खंभों पर लगे ट्रांसफार्मर अब लोगों के सिर पर लगने लगे हैं. इसकी वजह से लोगों को दिक्कते हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि तार अब उनके सिर को छुने लगी है, जिसकी वजह से उनके दिल में करंट लगने का डर बना हुआ है.

प्रताप नगर में खंभों पर लगी तारे झुकी

हादसों को दावत दे रही हैं तार
पूरे इलाके में खंभों पर तारों का जंजाल बना हुआ है. इतना ही नहीं खंभों पर लगी तारे अब मकानों की ग्रिल और छतों को छुकर जा रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि वो रोड की समस्या से काफी समय से परेशान थे. विधायक ने रोड बनाने के लिए मलबा तो डलवा दिया था. जिसकी वजह से तारे इतने नीचे हो गई है कि अगर वहां से कोई पैदल भी निकलता है, तो तार उसके सिर में अटक जाती है.

poles cables problem in pratap nagar north east Delhi
खंभों पर बना तारों का जाल

'बच्चों के लिए लगा रहता है डर'
लोगों ने बताया कि कुछ खंभें तो मलबा डालने के बाद इतने छोटे हो गए है कि 4-5 साल का बच्चा भी उसके ट्रांसफार्म को आराम से छू सकता है. खंभें छोटे और तार लटकने की वजह से बच्चों को घर से बाहर भेजने में भी डर लगता है. इसके बारे में उन्होंने विधायक से कई शिकायत भी की, लेकिन वो इस ओर ध्यान नहीं देते है.

विधायक को बिजली विभाग से करनी चाहिए थी बात
स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक को गली में मलबा डलवाने से पहले बिजली विभाग से भी बात करनी चाहिए थी. ताकि मलबा डलने के बाद खंभों को ऊंचा किया जा सके और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रताप नगर डी ब्लॉक की गली नंबर-1 में रोड बनाने के लिए मलबा डालने के बाद से बिजली के खंभों पर लगे ट्रांसफार्मर अब लोगों के सिर पर लगने लगे हैं. इसकी वजह से लोगों को दिक्कते हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि तार अब उनके सिर को छुने लगी है, जिसकी वजह से उनके दिल में करंट लगने का डर बना हुआ है.

प्रताप नगर में खंभों पर लगी तारे झुकी

हादसों को दावत दे रही हैं तार
पूरे इलाके में खंभों पर तारों का जंजाल बना हुआ है. इतना ही नहीं खंभों पर लगी तारे अब मकानों की ग्रिल और छतों को छुकर जा रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि वो रोड की समस्या से काफी समय से परेशान थे. विधायक ने रोड बनाने के लिए मलबा तो डलवा दिया था. जिसकी वजह से तारे इतने नीचे हो गई है कि अगर वहां से कोई पैदल भी निकलता है, तो तार उसके सिर में अटक जाती है.

poles cables problem in pratap nagar north east Delhi
खंभों पर बना तारों का जाल

'बच्चों के लिए लगा रहता है डर'
लोगों ने बताया कि कुछ खंभें तो मलबा डालने के बाद इतने छोटे हो गए है कि 4-5 साल का बच्चा भी उसके ट्रांसफार्म को आराम से छू सकता है. खंभें छोटे और तार लटकने की वजह से बच्चों को घर से बाहर भेजने में भी डर लगता है. इसके बारे में उन्होंने विधायक से कई शिकायत भी की, लेकिन वो इस ओर ध्यान नहीं देते है.

विधायक को बिजली विभाग से करनी चाहिए थी बात
स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक को गली में मलबा डलवाने से पहले बिजली विभाग से भी बात करनी चाहिए थी. ताकि मलबा डलने के बाद खंभों को ऊंचा किया जा सके और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Intro:गली में मलबा डलवाने के बाद से लोगों के सिर से छुने लगे बिजली के तार
नई दिल्ली
प्रताप नगर डी ब्लॉक की गली नंबर- एक में रोड़ बनाने के लिए मलबा डालने के बाद से बिजली के खंबों पर लगे ट्रांसफार्म अब लोगों के सिर पर लगने लगे है। इसकी वजह से लोगों को दिक्कते हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तार अब उनके सिर से छुने लगे है, जिसकी वजह से उनके दिल में करंट लगने का ड़र बना हुआ है। पूरे इलाके में खंबों पर तारो का जंजाल बना हुआ है। इतना ही नहीं खंबे पर लगी तारे अब मकानों की ग्रिल और छतों को छुकर जा रहे है।Body:हादसों को दावत दे रहे है तार
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह रोड की समस्या से काफी समय से परेशान थे। विधायक ने रोड बनाने के लिए मलबा तो डलवा दिया था। जिसकी वजह से तारे इतने नीचे हो गई है कि अगर वहां से कोई पैदल भी निकलता है तो तार उसके सिर में अटक जाती है।


————————


घरवालों को बच्चों का लगा रहता है डर
लोगों ने बताया कि कुछ खंबे तो मलबा डालने के बाद इतने छोटे हो गए है कि 4-5 साल का बच्चा भी उसके ट्रांसफार्म को आराम से छू सकता है। खंबे छोटे और तार लटने की वजह से बच्चों को घर से बाहर भेजने में भी डर लगता है। इसके बारे में उन्होंने विधायक से कई शिकायत भी की, लेकिन वह इस ओर ध्यान नहीं देते है।Conclusion:विधायक को बिजली विभाग ने करनी चाहिए थी बात
स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक को गली में मलबा डालवने से पहले बिजली विभाग से भी बात करनी चाहिए थी। ताकि मलबा डलने के बाद खंबों को ऊंचा किया जा सके और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.