नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से दिल्ली में पीने के पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे दिल्ली की जनता और विरोधी पार्टियां पीने के पानी के लिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के अशोक नगर इलाके में स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और पानी की समस्या हल करने की मांग की.
यह प्रदर्शन क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में किया गया था. जिसमें लोगों को सांसद मनोज तिवारी का भी साथ मिला. इस दौरान सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुना और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी की समस्या को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई महीनों से क्षेत्र के कई इलाकों में पीने का पानी नहीं आ रहा है.
उन्होंने कहा कि यदि आधे घंटे के लिए पानी आता भी है तो वह बहुत गंदा रहता है. उस पानी का पीना तो दूर उस पानी से नहा भी नहीं सकते है. पानी की समस्या के लिए स्थानीय जनता दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर पर कई बार प्रदर्शन कर चुकी है. उन्होंने लोगों को जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर करने का भरोसा दिलाया है और दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है.
वहीं प्रदर्शन कर रही जनता ने जल बोर्ड पर फर्जी बिल भेजने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब कई महीने से पीने का पानी मिल ही नहीं रहा तो जल बोर्ड ने मोटे-मोटे बिल कैसे भेज दी है. वहीं क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र महाजन का कहना था कि रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में कई महीनों से पीने के पानी की समस्या है. इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. मजबूर होकर क्षेत्र की जनता को पीने के पानी के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप