नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के न्यू सीलमपुर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. ये आयोजन बाग एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी और महावीर इंटरनेशनल द्वारा कराया गया. इस शिविर में ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी एवं आंखों की जांच की गई. साथ ही दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई. कैंप में करीब ढाई सौ महिला पुरुषों ने निशुल्क जांच कराई.
ढाई सौ मरीजों ने जांच कराई
बाघ सोसायटी के अध्यक्ष रियाजुल हसन ने बताया की जांच शिविर में करीब ढाई सौ मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. इस दौरान बाइक सिटी के अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने महिला पंचायत के साथ-साथ कैप में शामिल डॉक्टरों, अन्य स्टाफ और अतिथियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान महिला पंचायत से जुड़े स्टाफ ने इलाके में रहने वाली बुजुर्ग महिलाओं को भी कैंप तक लाने में मदद की.
इस दौरान कैंप में मौजूद डॉक्टर ने कहा कि कई बार आंखों की दिक्कतों को हम हल्के में ले जाते हैं. महिलाएं जोकि घरों में या फिर दूसरी जगह पर कामकाज में जुटी रहती हैं. वह भी अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतती हैं. जिसके चलते कई बार बीमारी ज्यादा बढ़ जाती है. इसी लिए हमने महिलाओं से कहा कि नियमित जांच करते रहे.