ETV Bharat / state

लोनीः अंडरपास बनाए जाने के लिए झुग्गियों को हटाने का नोटिस, झुग्गीवासियों के समर्थन में उतरे मनोज तिवारी - झुग्गियों को हटाने का नोटिस जिला प्रसाशन की तरफ से

जाम की समस्या से निजात के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोनी गोल चक्कर फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनना है लेकिर झुग्गियां इसमें आड़े आ रही है. ऐसे में उन्हें झुग्गी हटाने का नोटिस मिला है. बीजेपी सांसद इन झुग्गीवासियों के समर्थन में इलाके का दौरा किया.

17547632
17547632
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:55 PM IST

अंडरपास बनाए जाने के लिए झुग्गियों को हटने का नोटिस

नई दिल्लीः जाम की समस्या से निजात पाने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोनी गोल चक्कर फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनाने की तैयारी है. इसके लिए अंडरपास के आड़े आ रही गोकलपुरी रोड पर बनी 28 झुग्गियों को हटाने का नोटिस जिला प्रसाशन की तरफ से जारी किया गया है. नोटिस मिलते ही झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. उनकी मांग है कि सरकार उनके रहने के लिए पहले व्यवस्था करें फिर उनकी झुग्गियों को हटाए. झुग्गी में रहने वाले लोगों के समर्थन में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी उतर आए हैं. शनिवार को मनोज तिवारी ने झुग्गी बस्ती में पहुंचकर उनकी मांगों को सुना. उनके साथ भोजन किया और उनकी मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन दिया.

मनोज तिवारी ने कहा कि गोकुलपुरी सड़क पर जिन झुग्गियों को हटाने का नोटिस दिया गया है. उसमें रहने वाले लोहार समाज के लोग तकरीबन 30 सालों से झुग्गी बना कर रह रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि वह विकास के खिलाफ नहीं है, लेकिन विकास के लिए जिन झुग्गी बस्तियों को उजाड़ा जा रहा है, उसके लिए पहले झुग्गी में रहने वाले लोगों के रहने की व्यवस्था की जानी चाहिए. इसके बाद ही उन्हें हटाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः 200 Crore Fraud case: सुकेश ने नोरा के आरोपों का किया खंडन, कहा- जैकलीन से दूरी बनाने के लिए कहती थी

मनोज तिवारी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के झुग्गी बस्ती को खाली नहीं कराया जाए. तिवारी का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि झुग्गी में रहने वाले लोगों को अस्थाई जगह दिया जाएगा. बता दें कि लोनी गोलचक्कर के पास भारी जाम की समस्या से निजात के लिए पीडब्ल्यूडी अंडरपास बना रहा है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. यहां अंडर पास बन जाने से हजारों लोगों को रोजाना राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव

अंडरपास बनाए जाने के लिए झुग्गियों को हटने का नोटिस

नई दिल्लीः जाम की समस्या से निजात पाने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोनी गोल चक्कर फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनाने की तैयारी है. इसके लिए अंडरपास के आड़े आ रही गोकलपुरी रोड पर बनी 28 झुग्गियों को हटाने का नोटिस जिला प्रसाशन की तरफ से जारी किया गया है. नोटिस मिलते ही झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. उनकी मांग है कि सरकार उनके रहने के लिए पहले व्यवस्था करें फिर उनकी झुग्गियों को हटाए. झुग्गी में रहने वाले लोगों के समर्थन में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी उतर आए हैं. शनिवार को मनोज तिवारी ने झुग्गी बस्ती में पहुंचकर उनकी मांगों को सुना. उनके साथ भोजन किया और उनकी मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन दिया.

मनोज तिवारी ने कहा कि गोकुलपुरी सड़क पर जिन झुग्गियों को हटाने का नोटिस दिया गया है. उसमें रहने वाले लोहार समाज के लोग तकरीबन 30 सालों से झुग्गी बना कर रह रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि वह विकास के खिलाफ नहीं है, लेकिन विकास के लिए जिन झुग्गी बस्तियों को उजाड़ा जा रहा है, उसके लिए पहले झुग्गी में रहने वाले लोगों के रहने की व्यवस्था की जानी चाहिए. इसके बाद ही उन्हें हटाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः 200 Crore Fraud case: सुकेश ने नोरा के आरोपों का किया खंडन, कहा- जैकलीन से दूरी बनाने के लिए कहती थी

मनोज तिवारी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के झुग्गी बस्ती को खाली नहीं कराया जाए. तिवारी का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि झुग्गी में रहने वाले लोगों को अस्थाई जगह दिया जाएगा. बता दें कि लोनी गोलचक्कर के पास भारी जाम की समस्या से निजात के लिए पीडब्ल्यूडी अंडरपास बना रहा है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. यहां अंडर पास बन जाने से हजारों लोगों को रोजाना राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.