ETV Bharat / state

Delhi Crime: नंद नगरी थाना पुलिस ने 5 लाख की लूट की गुत्थी को सुलझाया, एक आरोपी गिरफ्तार - Nand Nagri police

नंद नगरी थाना पुलिस ने 20 अक्टूबर को मंडोली फ्लाईओवर पर 5 लाख की लूट के मामले में एक आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी के दो साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2023, 9:28 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना नंद नगरी इलाके के अंतर्गत 20 अक्टूबर को हुई सेवा धाम रोड मंडोली में दिनदहाड़े पांच लाख रुपए की लूट की गुत्थी को नंद नगरी पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और कुछ रुपए भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने इस आरोपी की गिरफ्तारी से डकैती एवं छीना-झपटी के तीन मामलों का खुलासा किया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जाय टिर्की ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पुलिस को कॉल करके बताया कि सेवा धाम रोड मंडोली फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर उससे 5 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने सुलझाया करोड़ों की लूट का मामला, कमिश्नर ने जवानों को दिया इनाम

पुलिस ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विश्लेषण किया गया. पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में डकैती की वारदात में शामिल एक आरोपी उत्तर प्रदेश जनपद मुरादाबाद इलाके में छिपा हुआ है. जहां से उसे पकड़ा गया जिसकी पहचान फोडू निवासी जयंतीपुर मुरादाबाद के रूप में हुई.

पुलिस ने यह भी बताया कि जिस मोटरसाइकिल से अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था वह नंद नगरी इलाके से ही चुराई गई थी. यह आरोपी पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है और वर्ष 2021 में कोविड के दौरान उसे अंतरिम तौर पर रिहा किया गया था. लेकिन वह वापस जेल नहीं गया. आरोपी पहले मंडोली इलाके में रहा करता था. इस मामले में अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Loot Case in Delhi : प्रीत विहार में बदमाशों ने हथियार के बल पर गारमेंट शॉप में की लूट, दुकानदारों में रोष

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना नंद नगरी इलाके के अंतर्गत 20 अक्टूबर को हुई सेवा धाम रोड मंडोली में दिनदहाड़े पांच लाख रुपए की लूट की गुत्थी को नंद नगरी पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और कुछ रुपए भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने इस आरोपी की गिरफ्तारी से डकैती एवं छीना-झपटी के तीन मामलों का खुलासा किया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जाय टिर्की ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पुलिस को कॉल करके बताया कि सेवा धाम रोड मंडोली फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर उससे 5 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने सुलझाया करोड़ों की लूट का मामला, कमिश्नर ने जवानों को दिया इनाम

पुलिस ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विश्लेषण किया गया. पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में डकैती की वारदात में शामिल एक आरोपी उत्तर प्रदेश जनपद मुरादाबाद इलाके में छिपा हुआ है. जहां से उसे पकड़ा गया जिसकी पहचान फोडू निवासी जयंतीपुर मुरादाबाद के रूप में हुई.

पुलिस ने यह भी बताया कि जिस मोटरसाइकिल से अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था वह नंद नगरी इलाके से ही चुराई गई थी. यह आरोपी पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है और वर्ष 2021 में कोविड के दौरान उसे अंतरिम तौर पर रिहा किया गया था. लेकिन वह वापस जेल नहीं गया. आरोपी पहले मंडोली इलाके में रहा करता था. इस मामले में अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Loot Case in Delhi : प्रीत विहार में बदमाशों ने हथियार के बल पर गारमेंट शॉप में की लूट, दुकानदारों में रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.