नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर डकैती के मामले को सुलझाया. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हए महिला और उसके कर्मचारी बेटे को डकैती में साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक स्कूटी और छह लाख तीस हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
लूट की झूठी साजिश में मां और बेटा गिरफ्तार
उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि आनंद पर्वत इलाके में पुलिस को 15 जून को कमल गुप्ता ने सूचना दी कि, उन्होंने फैक्ट्री में काम करने वाले लड़के चेतन सैनी को छह लाख तीस हजार रुपये बैंक में जमा कराने के लिए भेजा. जिसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है. चेतन इसके बाद वापस भी नहीं आया.
पुलिस ने रकम के साथ किया दोनों को गिरफ्तार
पड़ताल करने पर पता चला कि चेतन सैनी पैसे लेकर बैंक पहुंचा ही नहीं. कर्मचारी से जब टीम ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसके बताये बयान पर शक हुआ. पुलिस ने चेतन सैनी से लंबी पूछताछ की जिसमें वो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा. पूछताछ के बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि अपनी मां और चचेरे भाई के साथ मिलकर लूट की झूठी वारदात को अंजाम दिया है.
दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर पर छापेमारी की गई तो पुलिस ने उसके घर से छह लाख तीस हजार रुपये और एक स्कूटी बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चेतन सैनी ओर उसकी मां मधुबाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें-Delhi Weather:कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश, आसमान में बादल छाए रहेंगे