नई दिल्ली: भजनपुरा स्थित रघुवर दयाल जनकल्याण उच्चतम बाल विद्यालय में वनमहोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया. जिसका आयोजन स्कूल प्रबंधन समिति ने किया. मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे विधायक अजय महावर ने कई पौधों का रोपण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो पिछले 16 सालों से हरेला के मौके पर पौधरोपण कर रहे हैं. वर्तमान में विधानसभा के कई स्थानों पर पौधरोपण कर चुके है.
'पौधा लगा कर तीन साल तक उसका ध्यान रखना चाहिए'
विधायक ने कहा है कि वृक्ष हमारे लिये प्रेरणादायक हैं. जिसका हमें आभास नहीं होता है. हम एक पौधा लगा कर तीन साल तक उसका ध्यान रखना चाहिए. उसके बाद वो स्वयं ही वृक्ष बन जाता है. एक वृक्ष हमें लाखों की ऑक्सीजन, फल और छाया मुफ्त देता है. हमें पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए. विधायक की माने तो हर साल वो एक पौधा गोद लेते लेते हैं और 3 साल तक उसका रखरखाव करते हैं. जिसके बाद पौधा मजबूत हो जाता हैं और आगे चल कर पेड़ के रूप में हम सबको ऑक्सीजन प्रदान करता है.
कार्यक्रम में विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति के विधायक प्रतिनिधि दिनेश अच्छवान, प्रिंसिपल राजेन्द्र कुमार शर्मा, हरीश शर्मा, आलोक महावर, भुवनेश सिंघल, देवप्रकाश मिश्रा, गंभीर तोमर, त्रिलोकचन्द डेढ़ा, सुनील कुमार, अनिल भदौरिया, अनिल रावत, भूषण कुमार, माया देवी, भावना मिश्रा सहित समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया.