नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना जाफराबाद के अंतर्गत चोरों ने एक एडवोकेट के घर पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने मकान के सात तालों को तोड़ने के बाद घर में रखा पुश्तैनी सोना और चांदी व कैश पर हाथ साफ कर दिया. परिवार जब लौटकर आया तो घर के ताले टूटे देख पैरों तले जमीन खिसक गईं. पुलिस को सूचना दी गईं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी हैं.
जानकारी के मुताबिक एडवोकेट नीरज डेढा अपने परिवार के साथ वी-151, शिव मंदिर गली, अरविंद नगर घोंडा में रहते हैं. पीड़ित एडवोकेट नीरज डेढा ने बताया कि रक्षाबंधन पर वो अपने परिवार के साथ महरौली गए हुए थे, घर में ताले लगे हुए थे. अगले दिन जब घर आकर देखा तो घर के तकरीबन सभी ताले टूटे हुए थे. अलमारी का ताला तोड़ कर तकरीबन 70-75 तोले सोना, 1 किलो चांदी और 5-6 हजार कैश चोरी कर फरार हो गए.
35 लाख का माल चोरी
पीड़ित एडवोकेट नीरज ने बताया की शादी से लेकर अब तक सभी कुछ चोरों ने साफ कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कोई जवाब नहीं है. सारी जमा पूंजी खत्म हो गईं. आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन दोनों ही खराब हैं. 35 लाख रुपये का माल चोरी होने के बाद परिवार बेहद परेशान हैं. पीड़ित नीरज ने बताया कि उनकी गली में वारदातें होती रहती हैं. पुलिस का कोई खौफ चोरों में नहीं हैं.
पीड़ित एडवोकेट और स्थानीय लोगों ने बताया की आए दिन आपराधिक वारदातें होती रहती हैं. बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.