नई दिल्ली: आगामी नगर निगम के चुनावों को लेकर दिल्ली में नेता अपने प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. नगर निगम चुनाव के भावी प्रत्याशी दिल्ली की दिवारों को अपने प्रचार का अड्डा बना लिया है. सभी पार्टी के नेता अपने-अपने पोस्टर्स दीवारों पर लगा कर स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे हैं. चाहे वो आम आदमी पार्टी के नेता हों या भारती जनता पार्टी के नेता दिल्ली के दिवारों पर हर तरफ केवल पोस्टर ही पोस्टर दिख रहे हैं.
जहां एक तरफ दिल्ली को पेरिस बनाने और स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त करने के लिए अभियान चलाए जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली की दीवारें चुनावी पोस्टरों से पटे पड़े हैं. दिल्ली में नगर निगम के चुनाव में अभी कुछ ही महीने शेष बचे हैं ऐसे में चुनाव की होड़ में लग रहे भावी प्रत्याशी पोस्टर वार में लगे हुए हैं. राजधानी दिल्ली की दीवारों को पोस्टर द्वारा गंदा करने की कवायद शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव से पहले सड़क की मांग को लेकर लोगों ने किया नुक्कड़ नाटक
यह तस्वीर उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुर विधान सभा क्षेत्र के नाले की दीवारों की है जहां कई पार्टियों के भावी प्रत्याशियों ने दीवारों पर पोस्टर चिपका कर दिल्ली की स्वच्छता पर काले धब्बे पहुंचने का कार्य कर रहे हैं. एक तरफ तो प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार कर रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी और बीजेपी के भावी प्रत्याशी दिल्ली की दीवारों को गंदा करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छ भारत अभियान सपना कैसे साकार होगा यह देखने वाली बात होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप