नई दिल्ली: हौज काजी में यूं तो आम जनजीवन पटरी पर आ चुका है, लेकिन इस मामले को लेकर राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब भी जारी है. भाजपा नेता विजय गोयल ने आज आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन रविवार की रात घटनास्थल पर मौजूद थे.
इसे लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से खास बातचीत की. घटनास्थल पर इमरान हुसैन के मौजूद होने के आरोपों पर मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसा एक वीडियो आया है, जिसे हम लोग पुलिस को दे रहे हैं.
'राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होना चाहिए'
उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है. हौज काजी में मंदिर तोड़ने की जो घटना हुई, उसका कोई राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होना चाहिए और अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले.
'भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास'
मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि मैंने वहां स्थानीय सांसद डॉ हर्षवर्धन जी को भेजा, मैं खुद नहीं गया. मैं चाहता तो जाकर मामले का राजनीतिकरण कर सकता था, लेकिन भाजपा की नीति है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. हमारी उस नीति से कुछ लोग घबराए हुए हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पुलिस कड़ाई से इसकी जांच करें और दोषियों को सजा दे.
इधर इमरान हुसैन ने भाजपा नेता विजय गोयल के आरोपों को लेकर उनके खिलाफ और अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
राजनीतिक इस्तेमाल अब भी जारी है
यूं तो यह मामला स्थानीय स्तर पर थम चुका है, लेकिन इसका राजनीतिक इस्तेमाल अब भी जारी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सियासी रूप से हौज काजी का मामला कहां तक जाता है.