नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मनोज तिवारी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर आर. के. पुरम स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की.
मनोज तिवारी शिव मंदिर पहुंचे और अमित शाह के चित्र के साथ भगवान शिव के मंदिर में मंत्रोचार और जलाभिषेक किया. गृह मंत्री शाह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सरदार वल्लभ भाई पटेल से की अमित शाह की तुलना
पूजा अर्चना के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के बाद अमित शाह ऐसे गृह मंत्री हैं. जिन्होंने देश की एकता अखंडता और देश हित में कई संकल्पों को पूरा करने के लिए बड़े और कड़े फैसले लिए. वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर, उन्होंने पूरे देश में बचाव और राहत कार्य के लिए अभूतपूर्व अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि आज अगर दिल्ली बेहतर है और कोरोना वायरस से निपटने में सक्षम है, तो उसका श्रेय भी अमित शाह को ही जाता है.
जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 महीने तक घर से नहीं निकले तो स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर अमित शाह ने न सिर्फ बचाव और राहत कार्यों का निरीक्षण किया. बल्कि दिल्ली को कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए हर संभव मदद की. मनोज तिवारी ने शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.