नई दिल्लीः शनिवार को चौहान बांगर 41 E में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जहां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी उपस्थिति रहे. इस दौरान चौहान बांगर चुनाव इंचार्ज व गोंडा विधायक अजय महावर जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद हारून, कौशल मिश्रा, प्रभारी सत्यनारायण गौतम, संजय जैन और प्रत्याशी नाजिर अंसारी भी मौजूद रहे.
मनोज तिवारी ने कहा कि मोहम्मद नाजिर अंसारी 1994 से भारतीय जनता पार्टी में कार्यरत हैं. समिति अध्यक्ष से लेकर कोषाध्यक्ष और जिले के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष और उसके बाद आज चौहान बांगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. हमें खुशी है कि हमारा कैंडिडेट भी आपके ही समाज से है. इस बार भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में बहुत मजबूत है और निश्चित ही कमल खिलेगा.
अजय महावर ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है प्रत्याशी रण में उतर गए हैं, हमारे प्रत्याशी ने विभिन्न दायित्व पर रहते हुए पार्टी की तन मन धन से सेवा की है. ये दो बार पूर्वांचल प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश मंत्री बने और तीन बार उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले से अल्पसंख्यक मोर्चे में जिला अध्यक्ष रहे. 1994 से अब तक निस्वार्थ जनसेवा की है.
जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा कि कोरोना काल मे भी इन्होंने भूखे को भोजन कराया, हजारों मास्क व सैनिटाइजर बांटे. इस बार हमारा प्रत्याशी बहुत मजबूत है और सबको साथ लेकर विकास करने में सक्षम हैं. सत्यनारायण ने कहा कि 13 खंडों और 59 समितियों पर हमारी टीम बनी हुई है. हर समिति अध्यक्ष घर-घर जाकर योजनाओं को बताएगा और वोट के लिए आग्रह करेगा.
उद्घघाटन में बिलाल जैदी, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय जैन, संजय त्यागी, सचिन मावी, दिनेश धामा, मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान, सिंह, केके अग्रवाल, सत्यदेव चौधरी, रियाजुद्दीन व समस्थ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे.