नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर और रोहतास नगर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि शाहीन बाग में छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा नरेंद्र मोदी और अमित शाह को मार डालने की बात कही जा रही है.
उन्होंने बीजेपी का प्रचार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए 13 करोड़ टायलेट बनवाए. गरीबो के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आए, दिल्ली में फ्लाई ओवर व मेट्रो का जाल बिछाया, लेकिन दूसरी ओर केजरीवाल पिछले पांच सालों से झूठ की मशीन चला रहे हैं लेकिन इस चुनाव में उनकी दाल नहीं गलने वाली.
'केजरीवाल को 8 फरवरी को मिलेगा जवाब'
जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने जनता से अपील की कि आप दिल्ली में YRPSHR को एक मौका दें, मैं नरेन्द्र मोदी की तरफ से पूरे दिल्ली के सुनहरे भविष्य की गारंटी दूंगा. क्योंकि बीजेपी जो कहती है वो करती है.
हमने कहा 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है' हमने उसे करके दिखाया. लेकिन केजरीवाल ने हमें पूर्वांचली होने के नाते गालियां दीं. आयुष्मान योजना को लागू नहीं होने दिया.लिहाजा अब 8 फरवरी को दिल्ली की जनता केजरीवाल को सबक सिखाने जा रही है.