ETV Bharat / state

'केजरीवाल जी काम रोकें नहीं, काम कर दीजिए; दिल्ली की जनता थैंक्स करना जानती है' - manoj tiwari

पूर्वी दिल्ली के रोहताश नगर में सांसद मनोज तिवारी ने ओपन जिम पार्क का उद्धाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता थैंक्स करना जानती है.

मनोज तिवारी ने किया पार्क का उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रोहताश नगर में राठी मील के पास स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क एवं ओपन जिम का उद्घाटन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया.

मनोज तिवारी ने किया पार्क का उद्घाटन

'दिल्ली की जनता थैंक्स करना जानती है'
इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि समस्या तब आती है जब केजरीवाल काम रोकने लगते हैं. दिल्ली में कई समस्याएं हैं, उन सबको पीछे छोड़ते हुए काम कर दीजिए दिल्ली की जनता थैंक्स करना जानती है.

यमुनापार को बेहतर बनाना है लक्ष्य
मनोज तिवारी ने उद्घाटन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि ये एक विजन का उदाहरण है. जब किसी जन प्रतिनिधि या पार्टी का एक विजन होता है तो उनका रिजल्ट राठी मील पार्क की तरह सामने आता है. उन्होंने कहा इसी विजन को लेकर पूरे नार्थ ईस्ट दिल्ली को तैयार करना पड़ेगा.

बच्चों के लिए जरूरी था पार्क निर्माण
राठी मील के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां बच्चों के खुलकर बैठने, खेलने कूदने की जगह नहीं थी. मनोज तिवारी ने कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य है कि हम अपने यमुनापार को इस तरह बना दें कि यहां रहना परेशानी का नहीं बल्कि खुशी का कारण बन जाए.

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रोहताश नगर में राठी मील के पास स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क एवं ओपन जिम का उद्घाटन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया.

मनोज तिवारी ने किया पार्क का उद्घाटन

'दिल्ली की जनता थैंक्स करना जानती है'
इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि समस्या तब आती है जब केजरीवाल काम रोकने लगते हैं. दिल्ली में कई समस्याएं हैं, उन सबको पीछे छोड़ते हुए काम कर दीजिए दिल्ली की जनता थैंक्स करना जानती है.

यमुनापार को बेहतर बनाना है लक्ष्य
मनोज तिवारी ने उद्घाटन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि ये एक विजन का उदाहरण है. जब किसी जन प्रतिनिधि या पार्टी का एक विजन होता है तो उनका रिजल्ट राठी मील पार्क की तरह सामने आता है. उन्होंने कहा इसी विजन को लेकर पूरे नार्थ ईस्ट दिल्ली को तैयार करना पड़ेगा.

बच्चों के लिए जरूरी था पार्क निर्माण
राठी मील के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां बच्चों के खुलकर बैठने, खेलने कूदने की जगह नहीं थी. मनोज तिवारी ने कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य है कि हम अपने यमुनापार को इस तरह बना दें कि यहां रहना परेशानी का नहीं बल्कि खुशी का कारण बन जाए.

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र में लगने वाली लोनी रॉड स्थित राठी मील के पास डीडीए द्वारा विकसित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क एवं ओपन जिम का उद्घाटन सांसद एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया.इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि समस्या तब आती है जब अरविंद केजरीवाल काम रोकने लगते हैं, दिल्ली में क्या क्या समस्या है,उसको पीछे छोड़ते हुए काम कर दीजिए दिल्ली की जनता थैंक्स करना जानती है.


Body:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी लोनी रोड स्थित राठी मील में बनाये गए पार्क एवं जिम के उद्घाटन अवसर पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने कहा कि यह एक विजन का एकजाम्पल है, जब कोई भी जन प्रतिनिधि या पार्टी का एक विजन होता है कि हमे एक चीज को इस तरह से विकसित करना है तो उनका रिजल्ट राठी मील पार्क की तरह सामने आता है. मेरे लिए यह सारी चैलेंजेज एक बड़ी चुनौतियां थीं.
मैं समझता हूँ इसी विजन को लेकर पूरे नार्थ ईस्ट दिल्ली को हमे तैयार करना है. आज हमने यह एक पार्क दिया है दूसरा पार्क पंद्रह दिनों में बनना शुरू हो जाएगा, ढाई तीन महीनों में उसे भी जनता के सुपुर्द कर देंगे. राठी मील के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां प्रदूषण तो था ही, लेकिन यहां पर बच्चों के खुलकर बैठने, खेलने कूदने की जगह नहीं थी, अभी हम यहां और भी डवलपमेंट कर रहे हैं.
मनोज तिवारी ने कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य है कि हम अपने यमुनापार को इस तरह बना दें, कुछ लोग कहने लगे थे कि यमुनापार में रहना परेशानी का कारण है,अब पूरी दिल्ली में सबसे ज्यादा खुशी का कारण यमुनापार में रहना होगा, यह हमारा विजन है और इसे हम करके दिखाएंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मवीर नगर ने की, कार्यक्रम में निगम पार्षद रोहताश नगर सुमनलता, सचिन शर्मा, रीता माहेश्वरी निगम पार्षद, सुनील कपूर, पुनीत शर्मा, अशोक जैन, मनोज राणा, विकास त्यागी, डीडीए के अधिशासी अभियंता राशिद फारूकी, मौहम्मद अफज़ल, सचिन शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप त्यागी, आनंद त्रिवेदी, शालू गोयल, देवेंद्र शर्मा, जितेंद्र महाजन, मनोज गुप्ता अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, अनुपम तिवारी, वीरेंद्र खंडेलवाल समेत आसपास के सैंकड़ो नागरिक, बच्चे और महिलाएं शामिल रहीं.



Conclusion:बाईट 1
मनोज तिवारी
सांसद, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

बाईट 2
कैलाश जैन
जिलाध्यक्ष, भाजपा

बाईट 3
धर्मवीर नगर
भाजपा नेता

बाईट 4
स्थानीय निवासी
Last Updated : Jun 13, 2019, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.