नई दिल्लीः पूर्व विधायक स्वर्गीय साहब सिंह चौहान की दूसरी पुण्यतिथि पर यमुना विहार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्व. साहब सिंह चौहान के परिवार और भाजपा नेता पूनम चौहान द्वारा किया गया था.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साहब सिंह चौहान राजनीतिक कार्यकुशलता के धनी थे और इसी कौशल की वजह से वह जनता कि दिलों में जगह बनाकर बार-बार विधायक बने. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि साहब सिंह चौहान से बहुत कार्यकर्ताओं ने राजनीति के गुर सीखे.
इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि साहब सिंह चौहान ने कई कार्यकर्ता तैयार किए और राजनैतिक दक्षता के गुर सिखाए, जो आज पार्टी और जनहित के कार्यों में अपनी पहचान बना रहे हैं. इस अवसर पर विधायक अजय महावर, जिलाध्यक्ष कैलाश जैन, निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता, भाजपा नेता यूके चौधरी, मोहन गोयल, आनंद त्रिवेदी, राजेंद्र अग्रवाल, सर्वेंद्र मिश्र, दिनेश अछवान सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.