नई दिल्लीः कोरोना वायरस से जंग के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है और लोग इस व्यवस्था का पालन भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग लॉकडाउन का मजाक उड़ाने से भी नहीं चुक रहे हैं. शिव विहार इलाके के दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास सैकड़ों की संख्या में बच्चे इकठ्ठा होते हैं और क्रिकेट खेलते हैं. बच्चों में लॉकडाउन नाम का कोई डर नहीं है दिखता है.
लोगों को कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे समझने को तैयार नहीं हैं. इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. वहीं कुछ लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.
बच्चे दे रहे हैं सीख
कुछ बच्चे लॉकडाउन का पालन करते हुए सीख भी दे रहे हैं. इसी इलाके के कई बच्चों ने लॉकडाउन में अपने घर पर ही रहना सीख लिया है. कुछ बच्चे घर में रहने के साथ नृत्य भी करते हैं, ताकि लॉकडाउन का पालन भी हो जाए और कोरोना वायरस से बचाव भी. बच्चे लोगों को सीख दे रहे हैं कि घर से बाहर ना निकलें और दूसरों को सुरक्षित रखें.