ETV Bharat / state

जमीयत उलेमा हिंद टीम ने लिया शास्त्री पार्क की फर्नीचर मार्केट का जायजा - शास्त्री पार्क स्थित फर्नीचर मार्केट

जमीयत उलेमा हिंद(Jamiat Ulema Hind) की एक टीम ने शास्त्री पार्क(shastri park ) स्थित फर्नीचर मार्केट(furniture market ) में आग लगने की वजह से हुए नुकसान का जायजा लिया۔ जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीम उद्दीन कासमी ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि जमीयत उलेमा पूरी तरह से पीड़ित दुकानदारों के साथ खड़ी है.

jamiat ulema team visit shastri park burnt furniture market delhi
जमीयत उलेमा हिंद
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 5:12 AM IST

नई दिल्ली: गौरतलब है कि दो दिन पहले शास्त्री पार्क(shastri park) स्थित फर्नीचर मार्केट(furniture market ) में लगी भयावह आग में करीब दो सौ दुकानें जलकर खाक हो गई. आग के कारण वहां रखा लाखों का फर्नीचर भी जल गया. दो महीने में इस मार्केट में यह दो बार आग लगने की घटना हो चुकी हैं.

शास्त्री पार्क स्थित फर्नीचर मार्केट जलकर खाक हुई


उत्तर पूर्वी दिल्ली(North East Delhi) के शास्त्री पार्क स्थित फर्नीचर मार्केट में लगी आग का जायजा लेने के लिए जमीयत उलेमा हिंद की एक टीम राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीम उद्दीन कासमी के नेतृत्व में पहुंची. जिसमें दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना दाऊद अमीनी, मोहतमिम (मदरसा बाबुल उलूम), जकावत कासमी शेखुल हदीस अमिनिया, कारी मौहम्मद इरशाद, मौलाना यासीन, शमशाद सवाक शामिल थे.

जमीयत टीम ने दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस मौके पर मौलाना हकीम उद्दीन ने कहा कि यकीनन इस मार्केट के कारोबारियों के साथ जो कुछ हुआ अफसोसनाक है. इनका सबकुछ आग में जलकर राख हो गया. जिसके बाद इनके सामने अपने परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है. मौलाना ने कहा कि जमीयत पीड़ितों की हर संभव मदद करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें:-Shastri Park: फर्नीचर मार्केट में फिर लगी आग, करीब 200 दुकानें जलकर खाक


इस मौके पर मौलाना दाऊद अमीनी ने कहा कि जमीयत ने पीड़ित दुकानदारों से मिलकर उनके नुकसान का आंकलन किया. साथ ही सरकारी एजेंसियों और नेताओं पर भी सवाल खड़ा किया. जिसमें कहा कि आखिर यह मार्केट निगम के जिम्मे है, तो फिर यहां पर सुरक्षा का इंतजाम क्यूं नहीं किया जाता.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली : शास्त्री पार्क की फर्नीचर मार्केट में लगी आग

आखिर क्या वजह है कि बार बार आग की घटनाएं होने के बावजूद भी मार्केट में सीसीटीवी नहीं लगाए जा रहे है. जिसकी वजह से बार बार हादसे होने के बावजूद आरोपियों का पता नहीं लग पा रहा है. उन्होंने पुलिस पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर क्यों पुलिस घटना के बावजूद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाती.

नई दिल्ली: गौरतलब है कि दो दिन पहले शास्त्री पार्क(shastri park) स्थित फर्नीचर मार्केट(furniture market ) में लगी भयावह आग में करीब दो सौ दुकानें जलकर खाक हो गई. आग के कारण वहां रखा लाखों का फर्नीचर भी जल गया. दो महीने में इस मार्केट में यह दो बार आग लगने की घटना हो चुकी हैं.

शास्त्री पार्क स्थित फर्नीचर मार्केट जलकर खाक हुई


उत्तर पूर्वी दिल्ली(North East Delhi) के शास्त्री पार्क स्थित फर्नीचर मार्केट में लगी आग का जायजा लेने के लिए जमीयत उलेमा हिंद की एक टीम राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीम उद्दीन कासमी के नेतृत्व में पहुंची. जिसमें दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना दाऊद अमीनी, मोहतमिम (मदरसा बाबुल उलूम), जकावत कासमी शेखुल हदीस अमिनिया, कारी मौहम्मद इरशाद, मौलाना यासीन, शमशाद सवाक शामिल थे.

जमीयत टीम ने दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस मौके पर मौलाना हकीम उद्दीन ने कहा कि यकीनन इस मार्केट के कारोबारियों के साथ जो कुछ हुआ अफसोसनाक है. इनका सबकुछ आग में जलकर राख हो गया. जिसके बाद इनके सामने अपने परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है. मौलाना ने कहा कि जमीयत पीड़ितों की हर संभव मदद करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें:-Shastri Park: फर्नीचर मार्केट में फिर लगी आग, करीब 200 दुकानें जलकर खाक


इस मौके पर मौलाना दाऊद अमीनी ने कहा कि जमीयत ने पीड़ित दुकानदारों से मिलकर उनके नुकसान का आंकलन किया. साथ ही सरकारी एजेंसियों और नेताओं पर भी सवाल खड़ा किया. जिसमें कहा कि आखिर यह मार्केट निगम के जिम्मे है, तो फिर यहां पर सुरक्षा का इंतजाम क्यूं नहीं किया जाता.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली : शास्त्री पार्क की फर्नीचर मार्केट में लगी आग

आखिर क्या वजह है कि बार बार आग की घटनाएं होने के बावजूद भी मार्केट में सीसीटीवी नहीं लगाए जा रहे है. जिसकी वजह से बार बार हादसे होने के बावजूद आरोपियों का पता नहीं लग पा रहा है. उन्होंने पुलिस पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर क्यों पुलिस घटना के बावजूद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.