ETV Bharat / state

हिंसा प्रभावितों की मदद में जुटा जमात ए इस्लामी हिंद, मकानों और दुकानों की कराई मरम्मत

दिल्ली में जमात ए इस्लामी हिंद ने भजनपुरा में शोरूम और खजूरी में मरम्मत कराए गए मकान की चाबियां उनके दिल्ली हिंसा प्रभावित लोगों को सौंपी. इसके साथ ही पुराने मुस्तफाबाद इलाके में दर्जनों पीड़ित परिवारों को घरेलू सामान बाइक और ईको गाड़ी प्रदान की.

Jamaat-e-Islami Hind help to violence affected people in delhi
हिंसा प्रभावितों की मदद में जुटा जमात ए इस्लामी हिंद
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: जमात ए इस्लामी हिंद दिल्ली हिंसा में प्रभावित लोगों की लगातार मदद कर रही है. इसी कड़ी में जमात ने भजनपुरा में शोरूम और खजूरी में मरम्मत कराए गए मकान की चाबियां उनके मालिकों को सौंपी. इसके साथ ही पुराने मुस्तफाबाद इलाके में दर्जनों पीड़ित परिवारों को घरेलू सामान और पीड़ितों को बाइक और एक ईको गाड़ी की चाबी भी पीड़ित के हवाले की.

हिंसा प्रभावितों की मदद में जुटा जमात ए इस्लामी हिंद

दिल्ली हिंसा में बर्बाद हुए मकान और दुकान

उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई थी. जिसके चलते दर्जनों लोगों की जाने गईं और सैकड़ो लोग घायल हुए. वहीं सैकड़ों लोगों के मकान, दुकान और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करके आग के हवाले कर दिया गया था. इसी को देखते हुए जमात ए इस्लामी हिंद लगातार इन इलाकों में राहत कार्य करने में लगी हुई है. जमात-ए-इस्लामी हिन्द (दिल्ली क्षेत्र) के द्वारा उत्तर पूर्व जिला के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की मदद की जा रही है.

जमात ने मरम्मत कराकर सौंपी चाबी

जमात के दिल्ली क्षेत्र के अमीर अब्दुल वहीद ने बताया कि आज भजनपुरा में जहीर एण्ड संस शो-रुम की लगभग 4 लाख रुपये की लागत से मरम्मत कराकर उसके मालिक को चाबी सौंपी गई है. वहीं खजूरी खास में सद्दाम के मकान को सुधरवाकर घर की चाबी उसके मालिक को सौंपी गई है. इसके अलावा आज ही खजूरी खास में हिंसा प्रभावित महिलाओं को घर व रसोईं के जरुरी सामान बांटे गए.

मोटर-साइकल और ईको गाड़ी भी दी गई

वहीं जमात ए इस्लामी की तरफ से इकरामुद्दीन, इरफान, आकिब और हसन मौहम्मद को मोटर साइकिल व मुन्ना को सेकेंड हैंड ईको गाडी दिलाकर मदद की गई है. हिंसा प्रभावित लोगों की मदद का ये काम राष्ट्रीय सचिव मौहम्मद अहमद और जमात के शिक्षा बोर्ड के निदेशक नुसरत अली के हाथों किया गया. जमात केंडिली प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने बताया कि अब तक ढाई सौ से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम करते हुए उन्हें अंजाम तक पहुंचाया जा चुका है. अभी भी प्रोजेक्ट के कई काम बाकी हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा.

नई दिल्ली: जमात ए इस्लामी हिंद दिल्ली हिंसा में प्रभावित लोगों की लगातार मदद कर रही है. इसी कड़ी में जमात ने भजनपुरा में शोरूम और खजूरी में मरम्मत कराए गए मकान की चाबियां उनके मालिकों को सौंपी. इसके साथ ही पुराने मुस्तफाबाद इलाके में दर्जनों पीड़ित परिवारों को घरेलू सामान और पीड़ितों को बाइक और एक ईको गाड़ी की चाबी भी पीड़ित के हवाले की.

हिंसा प्रभावितों की मदद में जुटा जमात ए इस्लामी हिंद

दिल्ली हिंसा में बर्बाद हुए मकान और दुकान

उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई थी. जिसके चलते दर्जनों लोगों की जाने गईं और सैकड़ो लोग घायल हुए. वहीं सैकड़ों लोगों के मकान, दुकान और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करके आग के हवाले कर दिया गया था. इसी को देखते हुए जमात ए इस्लामी हिंद लगातार इन इलाकों में राहत कार्य करने में लगी हुई है. जमात-ए-इस्लामी हिन्द (दिल्ली क्षेत्र) के द्वारा उत्तर पूर्व जिला के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की मदद की जा रही है.

जमात ने मरम्मत कराकर सौंपी चाबी

जमात के दिल्ली क्षेत्र के अमीर अब्दुल वहीद ने बताया कि आज भजनपुरा में जहीर एण्ड संस शो-रुम की लगभग 4 लाख रुपये की लागत से मरम्मत कराकर उसके मालिक को चाबी सौंपी गई है. वहीं खजूरी खास में सद्दाम के मकान को सुधरवाकर घर की चाबी उसके मालिक को सौंपी गई है. इसके अलावा आज ही खजूरी खास में हिंसा प्रभावित महिलाओं को घर व रसोईं के जरुरी सामान बांटे गए.

मोटर-साइकल और ईको गाड़ी भी दी गई

वहीं जमात ए इस्लामी की तरफ से इकरामुद्दीन, इरफान, आकिब और हसन मौहम्मद को मोटर साइकिल व मुन्ना को सेकेंड हैंड ईको गाडी दिलाकर मदद की गई है. हिंसा प्रभावित लोगों की मदद का ये काम राष्ट्रीय सचिव मौहम्मद अहमद और जमात के शिक्षा बोर्ड के निदेशक नुसरत अली के हाथों किया गया. जमात केंडिली प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने बताया कि अब तक ढाई सौ से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम करते हुए उन्हें अंजाम तक पहुंचाया जा चुका है. अभी भी प्रोजेक्ट के कई काम बाकी हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.