नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके के दो लोगों का पता लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas corpus) याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट इस याचिका पर 6 मार्च को सुनवाई करेगा.
24 फरवरी को 2 भाईयों को हिरासत में लिया गया
करावल नगर के फिरोज खान ने अपने दो भाई मोहम्मद साबिर और भूरे खान की 24 फरवरी से गायब होने की शिकायत दर्ज की है. याचिका में कहा गया है कि 24 फरवरी को जब दोनों भाई फैक्ट्री से वापस घर लौट रहे थे तो पुलिस ने उन्हें शाम को हिरासत में ले लिया. उनमें से एक ने अपने रिश्तेदार को फोन कर बताया कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उसे दयालपुर थाने ले जाया जा रहा है.
अभी तक पुलिस ने नहीं किया रिहा
25 फरवरी को फिरोज दयालपुर थाने अपने भाईयों से मिलने गया तो उसके दोनों भाईयों को पुलिस लॉक अप में रखा गया था. याचिका में कहा गया है कि उनके बार-बार आग्रह के बावजूद पुलिस ने दोनों भाईयों को अभी तक नहीं छोड़ा हैं.
मार डालने की जताई आशंका
याचिका में कहा गया है कि उन्हें आशंका है कि फिरोज के दोनों भाईयों को पुलिस मार देगी या गायब कर देगी. याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली के उप राज्यपाल और दिल्ली पुलिस को पक्षकार बनाया गया है.