नई दिल्ली: मुकद्दस हज सफर 2020 के लिए फॉर्म भरने का सिलसिला बदस्तूर चल रहा है, गत 8 अक्टूबर से शुरू यह प्रक्रिया आगामी 10 नवंबर तक चलेगी. हज फॉर्म भरने की प्रक्रिया को समय पहले ही शुरू होने और इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन होने की वजह से ये प्रक्रिया थोड़ी स्लो रही और इस बार अब तक कमेटी को 1994 एप्लीकेशन प्राप्त हुई हैं. जिनमें से 98 रिजर्व कैटेगरी की हैं.
हज फार्म भरने के लिए सहायता काउंटर
दिल्ली हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल मुकद्दस हज के सफर पर जाने वालों के फार्म भरने की प्रक्रिया गत दस अक्टूबर से शुरू हो गई थी, क्योंकि इस साल फार्म जमा करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. ऐसे में लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए हज मंजिल में भी हज फार्म भरने के लिए सहायता काउंटर बनाये गए हैं. यहां से आने दस्तावेजों को हज फॉर्म के साथ आसानी से अपलोड किया जा सकता है, वहां मौजूद स्टॉफ पूरी मदद कर रहा है.
अब तक कुल 1994 हज एप्लिकेशन फॉर्म मिले
एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अशफाक आरफी में मुताबिक इस साल हज के फार्म जमा करने का काम कुछ सुस्त रफ्तार से चल रहा है, लोग कुछ कम ही आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली क्योंकि दूसरे राज्यों के मुकाबले छोटा राज्य है, ऐसे में पिछले साल दिल्ली का ओरिजिनल कोटा महज 1553 था. जबकि बाद में सऊदी अरब से इंडियन कोटा बढ़ाने की वजह से कुछ और भी सीटें दिल्ली के खाते में आ गई थी. उन्होंने बताया कि इस साल अब तक कुल 1994 हज एप्लिकेशन फॉर्म मिले हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली के कोटे के हिसाब से तो फार्म आ चुके हैं. इनमें से 98 रिजर्व हैं. जिसमें सत्तर या उससे ज्यादा साल के आवेदक शामिल हैं. इस साल कहा जाए तो कुल 1892 आवेदकों के बीच ड्रा कराया जाएगा.
ड्रा के बाद जमा कराने होंगे पूरे दस्तावेज
एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के मुताबिक ड्रा कराए जाने के बाद जिनके नाम उसमें आएंगे. उन्हें अपने दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी और फार्म की कॉपी के साथ हज कमेटी के दफ्तर पहुंचना होगा. ताकि फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो सके और हज यात्री को किसी तरह की कोई दिक्कत ना पेश आए.
हज मंजिल में बनाए गए हैं सहायता केंद्र
हज फार्म भरने की प्रक्रिया को क्योंकि पहली बार ऑनलाइन किया गया है. ऐसे में फार्म भरने में होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए हज मंजिल स्थित दिल्ली हज कमेटी कार्यालय में फॉर्म भरने के लिए आधा दर्जन सहायता केंद्र बनाये गए हैं. इन केंद्रों पर मौजूद स्टाफ फॉर्म भरने के लिए आने वाले लोगों की हर तरह से मदद करेगा. उनके डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करने में भी सहायता करेगा. पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन ही किया जा रहा है.