नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर स्थित डीडीए मार्केट में ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक फ्री यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सयैद अहमद खान ने किया.
इस मौके पर डॉ. सयैद अहमद खान ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर खतरा कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी पूरी तरह से टला नहीं है. ऐसे में हमें चाहिए कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें और बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकलें. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर पूरी सावधानी बरतते हुए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
'शरीर का स्वस्थ्य होना जरूरी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने पर डॉ. खान ने कहा कि यकीनन प्रधानमंत्री का ये सपना तभी पूरा हो सकेगा, जब देश के नागरिक स्वस्थ होंगे. ऐसे में लोगों को चाहिए कि समय-समय पर अपने शरीर की जांच कराते रहें और डॉक्टर की सलाह से जरूरत पड़ने पर दवाओं का भी सेवन करें.
उन्होंने कहा कि मौजूदा कोरोना काल में हमें अपनी इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का भी नियमित सेवन करना चाहिए ताकि किसी भी स्थिति से हमारा शरीर निपटने में सक्षम हो सके.
करीब 300 मरीजों की हुई जांच
ऑल इंडिया तिब्बी कांग्रेस की तरफ से लगाये गए इस नि:शुल्क मेडिकल कैंप में करीब 300 लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया. इस अवसर पर कैंप में आने वाले मरीजों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ जोशांदा (काढ़ा) भी वितरित किया गया.