नई दिल्ली: राजधानी में शाहदरा जिले के सीमापुरी स्लम एरिया नशा मुक्ति के लिए एक फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन किया जा रहा है. इस फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेकर युवा खुद को नशे से दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. टूर्नामेंट का शुभारंभ गत शनिवार को किया गया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रांजल पाटिल ने कहा कि, फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का मकसद नशे के आदी हो चुके युवाओं को खेल के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है. यह टूर्नामेंट 4 मार्च से प्रारंभ हुआ है जो कि प्रत्येक शनिवार को खेला जाएगा. इसका समापन 27 मार्च को होगा जहां कई गणमान्य लोगों द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जाएगा. वहीं सेक्शन ऑफिसर सुमनलता ने बताया कि, डीएम प्रांजल पाटिल के सौजन्य से किए जा रहे इस टूर्नामेंट में लगभग 300 से अधिक युवाओं ने भाग लिया है. इन्होंने खुद को खेल के माध्यम से समाज में बने रहने का अवसर प्रदान किया है. हम समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार ऐसे अभियान चलाते रहेंगे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय में 65वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन
उनके अलावा एसडीएम इलेक्शन शाहदरा तपन झा ने कहा कि, डिस्ट्रिक्ट शाहदरा की ओर से नशे के आदी हो चुके युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने का एक प्रयास है. इन लोगों को भी समाज में समान अधिकार दिलाने की जरूरत है. बता दें कि दिल्ली में प्रशासन की तरफ से समय-समय पर युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. प्रशासन की यह कोशिश रहती है कि युवाओं को प्रेरित किया जाए ताकि वे नशे की लत को छोड़कर देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें. कार्यक्रम में शाहदरा डिस्ट्रिक्ट जिला मजिस्ट्रेट प्रांजल पाटिल, एसडीएम इलेक्शन शाहदरा तपन झा के साथ सेक्शन अधिकारी सुमनला के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-Awarenes Rally Organised: जन औषधि केंद्र योजना की पांचवी वर्षगांठ पर जागरूकता रैली का आयोजन