नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में झंडारोहण का आयोजन किया गया. स्थानीय विधायक और अस्पताल कमेटी के अध्यक्ष हाजी इशराक खान ने झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की सलामी दी.
इस मौके पर हाजी इशराक ने कहा कि हम सब के पूर्वज एक ही थे, ऐसे में हमें हर त्योहार को मिलजुलकर ही मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हम लोगों को एक साथ नहीं देखना चाहते हैं. हमें ऐसे लोगों को भी मुंह तोड़ जवाब देना होगा.
एमएलए सीलमपुर हाजी इशराक खान ने कहा कि देश को बड़ी मुश्किल और मेहनत से यह आजादी मिली है. हम सब एक बाप की औलाद हैं, सबको आपस मे मिलजुलकर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमको तोड़ना चाहते हैं. आज यह बेहद जरूरी हो गया है कि सभी देशवासी एकजुटता का परिचय देते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाये रखें साथ ही आओसी सौहार्द की भी बहुत जरूरत है.
'युवाओं को आजादी के बारे में बताएं'
जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.आदर्श कुमार ने कहा कि हमे स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही सद्भाव एवं आपसी भाईचारे की भावना के साथ मनाना चाहिए. आज इस बात की भी बेहद जरूरत है कि हम युवाओं को आजादी के सही मायनों के बारे में बताएं.
बता दें कि यमुनापार के विभिन्न हिस्सों में आज राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न इलाकों में जन प्रतिनिधि और आरडब्लूए, एमडब्ल्यूए, और बहुत से गैर सरकारी संगठनों ने भी स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया.