नई दिल्ली : दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बीती रात बर्तन बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग पर काबू पाने के लिए क्रेन की भी सहयात ली गई.
वजीरपुर इलाके में बीती रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री बर्तन बनाने की है. रात करीब 10:40 पर दमकल विभाग को फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां एडीओ अजय शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल पर आग को काबू करने के लिए भेजी गई. हालात को देखते हुए फैक्ट्री की दीवार को तोड़ने के लिए फायर विभाग को क्रेन की मदद लेनी पड़ी.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से फायर विभाग आग को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कुलिंग ऑपरेशन अभी जारी है. आग किन कारणों से लगी है और इसमें कितने का नुकसान हुआ है. यह आग पर काबू पाने और कुलिंग का काम खत्म होने के बाद ही साफ हो पाएगा. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. समय रहते फैक्ट्री के लोग बाहर आ चुके थे. फिलहाल दमकल विबाग के अधिकारी जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : क्या उमेश पाल हत्याकांड में तीन और कारों में थे शूटर और उनके मददगार ?