नई दिल्ली: उस्मानपुर इलाके में देर रात एक घर में भीषण आग लग गई. आग इतनी खतरनाक थी कि पूरा घर जलकर खाक हो गया. दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी वहां लकड़ी का काम होता है. आग वहां रखे बुरादे में लगी और कुछ ही देर में पूरे घर में फैल गई. पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक दमकल कर्मियों को रात करीब सवा दास बजे सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर पहला पुश्ता पर टीवीएस शोरूम के पास एक घर में आग लग गई है. आग की सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक करके कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. जिस घर में आग लगी है उसके ग्राउंड फ्लोर पर लकड़ी का काम होता है. जहां लकड़ी को इकट्ठा करके भी रखा गया है. क्योंकि आग लकड़ी के बुरादे में लगी ऐसे में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
आसपास के इलाके में मची अफरातफरी
आग लगने की वजह से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई और आसपास के घरों से भी लोग बाहर निकल आए. शुरुआत में लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन एक के बाद एक करके दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि काफी देर तक दमकल कर्मियों को कूलिंग ड्राइव चलानी पड़ी ताकि आग को पूरी तरह से बुझाया जा सके.