नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बेटी के बॉयफ्रेंड की हत्या करने के आरोपी पिता और उसके एक नाबालिग बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जबकि, इस मामले में एक बेटा अभी भी फरार है. उसकी तलाश पुलिस कर रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार शाम 5:15 बजे जाफराबाद पुलिस स्टेशन को चौहान बागड़ गली नंबर 2 कल्याण सिनेमा के पास एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घायल सलमान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. उसके गर्दन और छाती पर गहरे जख्म के निशान थे.
उन्होंने बताया कि सलमान की दोस्ती पिछले 2 साल से लड़की से थी. लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे. जांच में सामने आया कि लड़की के पिता मंजूर अपने बेटे मोहसीन और एक नाबालिग बेटे के साथ सलमान पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था. आरोपियो ने उसे रोककर चाकुओं से उस पर कई वार किया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मंजूर अपने बेटों के साथ फरार हो गया.
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू की है. औरतों की गिरफ्तारी के लिए 5 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है. टीम ने आरोपी मंजूर और उसके एक नाबालिग बेटे को पकड़ लिया है. दूसरे बेटे की तलाश की जा रही है. इस वरदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.