ETV Bharat / state

Delhi Crime: बेटी के बॉयफ्रेंड की हत्या करने का आरोपी पिता गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है. जाफराबाद इलाके में बेटी के बॉयफ्रेंड की हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथ उसके नाबालिग बेटे को भी हिरासत में लिया गया है.

d
d
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 3:44 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बेटी के बॉयफ्रेंड की हत्या करने के आरोपी पिता और उसके एक नाबालिग बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जबकि, इस मामले में एक बेटा अभी भी फरार है. उसकी तलाश पुलिस कर रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार शाम 5:15 बजे जाफराबाद पुलिस स्टेशन को चौहान बागड़ गली नंबर 2 कल्याण सिनेमा के पास एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घायल सलमान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. उसके गर्दन और छाती पर गहरे जख्म के निशान थे.

यह भी पढ़ेंः Delhi Crime: बेटी के रिश्ते से नाराज पिता ने की उसके बॉयफ्रेंड की सरेआम चाकू मारकर हत्या

उन्होंने बताया कि सलमान की दोस्ती पिछले 2 साल से लड़की से थी. लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे. जांच में सामने आया कि लड़की के पिता मंजूर अपने बेटे मोहसीन और एक नाबालिग बेटे के साथ सलमान पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था. आरोपियो ने उसे रोककर चाकुओं से उस पर कई वार किया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मंजूर अपने बेटों के साथ फरार हो गया.

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू की है. औरतों की गिरफ्तारी के लिए 5 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है. टीम ने आरोपी मंजूर और उसके एक नाबालिग बेटे को पकड़ लिया है. दूसरे बेटे की तलाश की जा रही है. इस वरदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बेटी के बॉयफ्रेंड की हत्या करने के आरोपी पिता और उसके एक नाबालिग बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जबकि, इस मामले में एक बेटा अभी भी फरार है. उसकी तलाश पुलिस कर रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार शाम 5:15 बजे जाफराबाद पुलिस स्टेशन को चौहान बागड़ गली नंबर 2 कल्याण सिनेमा के पास एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घायल सलमान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. उसके गर्दन और छाती पर गहरे जख्म के निशान थे.

यह भी पढ़ेंः Delhi Crime: बेटी के रिश्ते से नाराज पिता ने की उसके बॉयफ्रेंड की सरेआम चाकू मारकर हत्या

उन्होंने बताया कि सलमान की दोस्ती पिछले 2 साल से लड़की से थी. लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे. जांच में सामने आया कि लड़की के पिता मंजूर अपने बेटे मोहसीन और एक नाबालिग बेटे के साथ सलमान पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था. आरोपियो ने उसे रोककर चाकुओं से उस पर कई वार किया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मंजूर अपने बेटों के साथ फरार हो गया.

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू की है. औरतों की गिरफ्तारी के लिए 5 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है. टीम ने आरोपी मंजूर और उसके एक नाबालिग बेटे को पकड़ लिया है. दूसरे बेटे की तलाश की जा रही है. इस वरदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.