ETV Bharat / state

GTB एन्क्लेव में हाउस टैक्स कैंप का आयोजन, EDMC ने दी TAX में छूट - MM Tripathi

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से जीटीबी एन्क्लेव पॉकेट ई में संपत्ति कर शिविर का आयोजन किया गया. जहां 30 जून तक कर जमा करने वाले लोगों को 15% की छूट भी दी गई.

East Delhi Municipal Corporation
पूर्वी दिल्ली नगर निगम
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव की पॉकेट ई में स्थानीय आरडब्ल्यूए के सौजन्य से हाउस टैक्स कैंप का आयोजन किया गया. जहां भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया और अपना हाउस टैक्स जमा कर पूर्वी दिल्ली नगर निगम से मिलने वाली छूट का भी लाभ उठाया. कोरोना के चलते लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का भी ध्यान रखा.

जीटीबी एनक्लेव पॉकेट ई में संपत्ति कर शिविर का आयोजन

आरडब्ल्यू की रही अहम भूमिका

पॉकेट-ई के आरडब्ल्यूए के महासचिव एम एम त्रिपाठी ने बताया कि उनके पॉकेट को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में लोगों के सामने हाउस टैक्स जमा करने की परेशानी थी. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से हाउस टैक्स कैंप का आयोजन करवाया गया, ताकि लोग समय से अपना हाउस टैक्स भर सके और जो निगम द्वारा 30 जून तक हाउस टैक्स पर छूट दी जा रही है. उनका भी लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके.

30 जून तक 15% की छूट

शिविर में मौजूद हाउस टैक्स कर्मी विनोद कुमार ने बताया कि 30 जून तक जिन लोगों ने अपना हाउस टैक्स नहीं भरा है, वह बिना ब्याज के अपना हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं. साथ ही एरियर भी माफ किया जा रहा है. कोरोना के चलते हाउस टैक्स में लोगों को बहुत सारी छूट भी दी जा रही है, ताकि लोग आसानी से इस तरह के शिविरों से हाउस टैक्स जमा कर लाभ उठा सके.

अगर सभी अपना संपत्ति कर 30 जून तक जमा कर देते हैं, तो 15 फ़ीसदी की छूट मिल सकती है. साथ ही लगाया गया जुर्माना भी माफ हो सकता है. संपत्ति कर में छूट की अंतिम तिथि 30 जून है.

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव की पॉकेट ई में स्थानीय आरडब्ल्यूए के सौजन्य से हाउस टैक्स कैंप का आयोजन किया गया. जहां भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया और अपना हाउस टैक्स जमा कर पूर्वी दिल्ली नगर निगम से मिलने वाली छूट का भी लाभ उठाया. कोरोना के चलते लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का भी ध्यान रखा.

जीटीबी एनक्लेव पॉकेट ई में संपत्ति कर शिविर का आयोजन

आरडब्ल्यू की रही अहम भूमिका

पॉकेट-ई के आरडब्ल्यूए के महासचिव एम एम त्रिपाठी ने बताया कि उनके पॉकेट को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में लोगों के सामने हाउस टैक्स जमा करने की परेशानी थी. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से हाउस टैक्स कैंप का आयोजन करवाया गया, ताकि लोग समय से अपना हाउस टैक्स भर सके और जो निगम द्वारा 30 जून तक हाउस टैक्स पर छूट दी जा रही है. उनका भी लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके.

30 जून तक 15% की छूट

शिविर में मौजूद हाउस टैक्स कर्मी विनोद कुमार ने बताया कि 30 जून तक जिन लोगों ने अपना हाउस टैक्स नहीं भरा है, वह बिना ब्याज के अपना हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं. साथ ही एरियर भी माफ किया जा रहा है. कोरोना के चलते हाउस टैक्स में लोगों को बहुत सारी छूट भी दी जा रही है, ताकि लोग आसानी से इस तरह के शिविरों से हाउस टैक्स जमा कर लाभ उठा सके.

अगर सभी अपना संपत्ति कर 30 जून तक जमा कर देते हैं, तो 15 फ़ीसदी की छूट मिल सकती है. साथ ही लगाया गया जुर्माना भी माफ हो सकता है. संपत्ति कर में छूट की अंतिम तिथि 30 जून है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.