नई दिल्लीः निगम पार्षद साजिद खान के कार्यालय पर हाउस टैक्स जमा कराने के लिए कैंप का आयोजन किया गया. कैंप आने वाले लोगों ने टैक्स जमा करके छूट का लाभ भी उठाया. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग 31 जून तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कर पाए थे. लेकिन पार्षदों के अनुरोध पर टैक्स जमा करने की तारीख को जुलाई तक बढ़ा दिया गया.
दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन
लोगों को परेशानी न हो इसके लिए निगम पार्षद साजिद खान के कार्यालय पर दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया. टैक्स अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया.
निगम पार्षद साजिद खान ने बताया कि हाउस टैक्स जमा कराने के लिए दफ्तर में यह कैंप लगाया गया था. जहां स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया. इस दौरान टैक्स अफसर ने एक-एक लोग को बुला रहे थे. इसके आलावा मास्क लगाना भी जरूरी था.