नई दिल्लीः आगामी निगम चुनावों को देखते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की तरफ से लगाए गए ऑब्जर्वर ने सीलमपुर ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया. बैठक में जहां ऑब्जर्वर ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के सुझाव दिए वहीं पूर्व विधायक चौधरी मतीन ने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा राजनीति में हिस्सा लेने का आह्वान किया.
सीलमपुर ब्लॉक कांग्रेस की एक मीटिंग चौधरी मतीन अहमद के मार्गदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष जमील मलिक के निवास पर सम्पन्न हुई, जिसमें खास तौर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजे गए सीलमपुर ब्लॉक के आब्जर्वर राशिद खान का जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ आए अब्बास नकवी एवं आलम का भी स्वागत किया गया.
इस दौरान चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि युवाओं को आगे आने की जरूरत है. ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए. इस मौके पर राशिद खान ने कहा कि संगठन और पार्टी को मजबूत करने के लिए सबको साथ लेकर काम करेंगें.
ये रहे मौजूद..
मीटिंग में सरदार त्रिलोक सिंह, मकसूद जमाल साहब, हाजी मंजूर साहब, मशकूर आलम, सैय्यद नासिर जावेद, चौधरी लताफत अली, जावेद अख्तर, यामीन भाई, मोहम्मद उमर, किश्वर सुलताना, मंसूर, आकिल खान, रियाजुद्दिन राजू, फैजान कुरैशी, इशतियाक शैख, आसिफ अंसारी, वासिफ भाई, नईम भाई, आजाद मलिक, राहुल अंसारी, शब्बन खान, सुहैल मलिक व अन्य ने मीटिंग में शामिल होकर चर्चा में हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ेंः-हनुमान मंदिर तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कार्यकर्ताओं को एकजुट करने पर जोर
कांग्रेस पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल के नेतृत्व में लगातार पार्टी को मजबूत करते हुए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए निगम चुनावों के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके लिए दिल्ली के सभी 272 वार्डों में ऑब्जर्वर लगाए गए हैं. देखना यह होगा कि आने वाले निगम चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष की यह योजना कितनी कारगर साबित होती है.