ETV Bharat / state

करावल नगर में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिले मां-बेटे के शव - karawal nagar crime news

दिल्ली के करावल नगर इलाके में मां-बेटे की हत्या की खबर सामने आई है. दोनों के शव घर से बरामद किए गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

double murder in karawal nagar area
करावल नगर डबल मर्डर
author img

By

Published : May 20, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 5:54 PM IST

नई दिल्लीः यमुनापार के करावल नगर इलाके में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मरने वाले मां-बेटे बताए जा रहे हैं और एक ही घर में रहते थे. दोनों के शव घर से बरामद किए गए हैं. हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः-पिता की रिवॉल्वर से युवती ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष पीसीआर पर सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि करावल नगर के एक घर में दो लोगों की मौत हो गई है. खबर मिलते ही पुलिस करावल नगर के बी-35 खजानी नगर पहुंच गई. घर में एक 65 वर्षीय महिला जमीन पर पड़ी थी, जबकि एक 29 वर्षीय युवक का शव मकान की पहली मंजिल पर कमरे में पड़ा मिला. दोनों के नाक से खून बह रहा था. दोनों को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

करावल नगर में डबल मर्डर से सनसनी

मामले की गहन जांच के बाद महिला की पहचान अमलेश और अशोक के रूप में हुई. खजानी नगर में दोनों रहते थे और इसी मकान के ग्राउंड फ्लोर पर किराने की दुकान चलाते थे. बताया जाता है कि DDA से रिटायर्ड श्याम सुंदर की 29 अप्रैल को ही मौत हुई थी, जबकि इनका एक बेटा सिद्धार्थ घर के ठीक सामने रहता है. इस बाबत पुलिस ने केस दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टि में गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला लगता है, उसके बावजूद बिना किसी ठोस सबूत के कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पुलिस इस मामले में हत्या के कारणों की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके.

नई दिल्लीः यमुनापार के करावल नगर इलाके में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मरने वाले मां-बेटे बताए जा रहे हैं और एक ही घर में रहते थे. दोनों के शव घर से बरामद किए गए हैं. हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः-पिता की रिवॉल्वर से युवती ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष पीसीआर पर सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि करावल नगर के एक घर में दो लोगों की मौत हो गई है. खबर मिलते ही पुलिस करावल नगर के बी-35 खजानी नगर पहुंच गई. घर में एक 65 वर्षीय महिला जमीन पर पड़ी थी, जबकि एक 29 वर्षीय युवक का शव मकान की पहली मंजिल पर कमरे में पड़ा मिला. दोनों के नाक से खून बह रहा था. दोनों को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

करावल नगर में डबल मर्डर से सनसनी

मामले की गहन जांच के बाद महिला की पहचान अमलेश और अशोक के रूप में हुई. खजानी नगर में दोनों रहते थे और इसी मकान के ग्राउंड फ्लोर पर किराने की दुकान चलाते थे. बताया जाता है कि DDA से रिटायर्ड श्याम सुंदर की 29 अप्रैल को ही मौत हुई थी, जबकि इनका एक बेटा सिद्धार्थ घर के ठीक सामने रहता है. इस बाबत पुलिस ने केस दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टि में गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला लगता है, उसके बावजूद बिना किसी ठोस सबूत के कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पुलिस इस मामले में हत्या के कारणों की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके.

Last Updated : Jun 17, 2021, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.