नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले मौजपुर वार्ड में लाखों रुपए के बजट वाले कई विकास कार्यों का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व निगम पार्षद ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर किया. आसमा रहमान ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिलाया कि कई और काम भी कराए जाने है उन्हें निर्धारित समय में पूरा करा लिया जाएगा. ताकि क्षेत्र की जनता को किसी तरह की कोई परेशानी न हो पाए.
मौजपुर वार्ड में 25-30 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन
उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले मौजपुर वार्ड में आज विधायक अब्दुल रहमान की प्रतिनिधि आसमा रहमान ने करीब 25 से 30 लाख रुपए के बजट वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया है. गौरतलब है कि सीलमपुर विधानसभा में विकास निरंतर उद्घाटन हो रहे हैं. इसी कड़ी में मौजपुर वार्ड के मैन रोड विजय मौहल्ला में सीवर और पानी की पाप लाईन इसी तरह से सुभाष मौहल्ला की गली नंबर दो में सीवर और पानी की पाईप लाईन, शिव मंदिर गली नंबर 6 में सीवर और पानी की पाईप लाईन और नेताजी गली नंबर तीन में सवार और पानी की पाईप लाईन का उद्घाटन किया गया.
ये भी पढ़ें- नॉर्थ MCD स्टैंडिंग कमेटी की बैठक समाप्त, सत्तापक्ष और विपक्ष में हुई तीखी नोकझोंक
लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार
विकास कार्यों के उद्घाटन करते हुए आसमा रहमान ने उन इलाकों के बुजुर्ग और जिम्मेदार नागरिकों को अपने साथ रखा और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया. मौजपुर वार्ड में किए गए विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल जैन, सद्दाम हुसैन, सन्नी, अख्तर सिद्दीकी, छीम बाजी, अकरम समेत आसपास के नागरिक मौजूद रहे.