नई दिल्लीः राजधानी में दिल्ली सरकार की योजना के तहत बिना राशन कार्ड धारकों को भी अनाज (Delhi Ration Distribution) मिल रहा है. शुरुआती दौर में राशन वितरण के दौरान स्कूलों पर भीड़ देखने को मिल रही थी, लेकिन इन दिनों हालात समान्य होने लगे हैं. जरूरतमंदों को स्कूलों से मामूली औपचारिकता के बाद राशन मिल रहा है.
इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा स्थित स्कूल में बिना राशन कार्ड वालों को राशन बांटा जा रहा है. स्कूल एसएमसी में शामिल रिजवान मसूदी देहलवी ने बताया कि पूरी प्रक्रिया के बाद राशन दे दिया जाता है. इस दौरान भीड़ भी नहीं लगती है.
चार स्कूलों में राशन खत्म
वहीं द्वारका विधानसभा के चार स्कूलों में राशन खत्म होने की बात की जा रही है. इसी बीच बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय सोंलकी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता शालनी दुवा ने कहा कि लंबी-लंबी लाइनों में लगने के बाद भी जरूरतमंद लोगों को राशन नहीं मिल रहे हैं. AAP नेता राजेश यादव ने कहा द्वारका विधानसभा में बिना राशन कार्ड धारकों को चार सरकारी स्कूलों में राशन बांटा जा रहा था. दो-तीन दिन से राशन खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ेंः-जरूरतमंदों को राशन वितरण और कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन अभियान
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
वहीं बुराड़ी इलाके के इब्राहिमपुर स्कूल में घंटों लाइन में लगने के बाद भी लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. भीड़ इतनी होती है कि सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसे लेकर समाजसेवी हरपाल राणा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि खराब व्यवस्था की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वसंतकुंज में पार्षद मनोज महलावत ने राशन बांटा
इसी बीच वसंतकुंज के पार्षद लगातार गड़ीबों की मदद कर रहे हैं. आज भी उन्होंने पूर्व मेयर सरिता चौधरी के साथ मिलकर वसंतकुंज फार्म हॉउस स्थित झुग्गियों में राशन वितरित किया. नेताओं ने आश्वासन दिया कि आगे भी उन्हें किसी चीज की जरूरत हो, तो निशांकोच उन्हें बताएं.