नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के गोकुलपुरी इलाके में पुलिस का अलग ही रूप देखने को मिला है. यहां दिल्ली पुलिस कोविड नियमों का उलंघन करने वालों का चालान नहीं, बल्कि फूल माला से स्वागत कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस के साथ यमराज के भेष में चल रहा कलाकार भी लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक करते दिखाई दिया.
दिल्ली पुलिस ने कोविड नियमों और कर्फ्यू का उलंघन करने वालों को सुधारने का अलग ही ढंग खोज निकाला. यहां गोकुलपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का अलग ही अभियान चलाया. यहां SHO गोकुलपुरी प्रमोद जोशी अपनी पूरी टीम के साथ सड़कों पर उतरे.
उनके साथ यमराज का भेष धारण किए एक शख्स भी था, उसके साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की एक टीम हाथ में पूजा का थाल लेकर चल रही थी. जैसे ही इस टीम को कोई शख्स बिना मास्क लगाए या फिर बिना किसी कारण के सड़क पर घूमता मिला तो टीम ने उसे रोक लिया.
लेकिन पकड़े गए शख्स को उस समय हैरत हुई, जब पुलिस ने उसका चालान करने या फिर पिटाई करने के बजाय पहले मास्क पहनाया और फिर गले में माला डालकर आरती उतारी.
ये भी पढ़ें:-सोशल मीडिया के गलियारे से... दिल्ली के नेताओं ने किन मुद्दों पर दिखाई सक्रियता
पुलिस अफसरों का मानना था कि यह अभियान लोगों को कोविड नियमों के प्रति जागरूक करने और मास्क का इस्तेमाल करने, बिना किसी कारण के कर्फ्यू का उलंघन करते हुए सड़कों पर नहीं घूमने को लेकर सचेत करना ही था.
इस मौके पर दिल्ली पुलिस की महिला इंस्पेक्टर लगातार पुलिस के वाहन से माइक के जरिए लोगों को जागरूक करती रहीं, जबकि खुद SHO अपनी टीम के सदस्यों के साथ इस खास अभियान में शामिल रहे.
ये भी पढ़ें:-आज दिल्ली में अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस होगा तापमान, आसमान रहेगा साफ
इस दौरान एसीपी लगातार टीम के साथ रहकर अभियान की निगरानी कर रहे थे. कई जगहों पर तो एसीपी को भी नियमों की अव्हेलना करने वालों की आरती उतारने और उन्हें माला पहनाते देख जा सकता था. देखना यह होगा कि दिल्ली पुलिस के इस अभियान का नियम कानून तोड़ने वालों पर कितना असर पड़ता है और पुलिस लोगों से दिशा निर्देशों का पालन कराने में सफल हो पाती है.