नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र के हरनाम पैलेस हॉल की 5वीं मंजिल पर चल रहे सट्टा के अड्डे का पुलिस की एएटीएस की टीम ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से 41 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 46 मोबाइल और करीब 5 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है.
उत्तर पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में संगठित अपराध के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. संगठित अपराधों को खत्म करने के लिए एएटीएस की टीम को लगाया गया है. सूचना मिली कि ज्योति नगर क्षेत्र में कसीनो शैली में पार्टी के नाम पर जुआ चल रहा है. सूचना विकसित की गई तो पता चला कि हरनाम पैलेस हॉल की 5वीं मंजिल पर पार्टी के नाम पर जुआ खेला जा रहा है. एसआई बलबीर ने बिना मौका गंवाए अपनी टीम को इकट्ठा किया, जिसमें ASI विपिन त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल सोनू बैसला, कॉन्स्टेबल संदीप यादव, कॉन्स्टेबल पावित कसाना, अमित ढेडा के साथ कई और पुलिस कर्मी शामिल थे.
सूचना के आधार पर पुलिस की टीम हरनाम पैलेस हॉल पहुंची, जहां सुरक्षा गार्ड से पूछने पर पता चला कि ऊपर किसी का शादी समारोह चल रहा है और बिना निमंत्रण जाने की अनुमति नहीं है. पुलिस ने पहले गार्ड को हिरासत में लिया और हरनाम पैलेस की 5वीं मंजिल पर जाकर देखा तो कसीनो से सट्टा चल रहा है. पुलिस की टीम ने सट्टे पर छापेमारी करते हुए 41 लोगों को पकड़ा, जिनके पास से ताश की गड्डी, कसीनो वाली चिप, लगभग 5 लाख रुपये कैश और 46 मोबाइल फ़ोन बरामद हुए. बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस बात का पता लगा रही है कि इस जुए के अड्डे को कौन संचालित कर रहा था और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा के अलग अलग थानों से 3 लुटेरे गिरफ्तार