नई दिल्लीः नेहरू विहार की सब्जी मार्केट में एक पुलिसकर्मी द्वारा दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सिपाही सब्जी की रेहड़ी पलटता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं वीडियो ट्विटर पर डीसीपी संजय भाटिया को भेजी गई. इसके बाद डीसीपी ने आरोपी सिपाही राजवीर को निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार सिपाही राजवीर रंजीत नगर थाने में कार्यरत हैं. नेहरू नगर में वह सब्जी मंडी में पहुंचा. वहां उसने सब्जी बेच रहे लोगों को डंडा दिखाकर धमकाया और फिर उनकी रेहड़ी को पलट दिया. पुलिसकर्मी जबरन सब्जी वालों को भगा रहा था, जबकि सरकार द्वारा उन्हें सब्जी बेचने की अनुमति है.
इस घटना का वीडियो पास के एक मकान से किसी शख्स ने बना लिया और डीसीपी को ट्वीट कर दिया. मध्य जिला के डीसीपी संजय भाटिया को जब ट्विटर पर यह वीडियो मिला तो उन्होंने इसे लेकर थाने से जानकारी जुटाई और सिपाही राजवीर को निलंबित कर दिया.
इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिए हैं कि वह इस तरीके से लोगों को असुविधा ना पहुंचाएं. परेशानी के इस मौके पर जनता को सहयोग किया जाए.