नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिले की प्रशांत विहार पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक चोरी की स्कूटी जब्त की गई है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद हाल में हुई नॉर्थ रोहिणी थाना इलाके से चोरी के एक मामले सुलझाने का दावा किया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के विजय विहार निवासी अभिषेक और अंकित के रूप में हुई है. दरअसल, सड़क पर होने वाले अपराधों को रोकने और उन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशांत विहार थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल जसमेर और कॉन्स्टेबल महेश रोहिणी सेक्टर 14 में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे.
पेट्रोलिंग के दौरान रात करीब 10 बजे उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो रिंग रोड की तरफ से तेज गति से स्कूटी पर आ रहे थे. गश्त कर रही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद उसकी स्कूटी की जांच की गई तो वह नॉर्थ रोहिणी थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई, जिसे जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : उत्तरी जिला पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी चोरी की स्कूटी पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहे थे. फिलहाल पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की स्कूटी जब्त कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : प्रीत विहार में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने की आशंका