नई दिल्ली: दिल्ली में अमन अमान बना रहे और देश वासियों को इस महामारी से निजात मिल जाए अपनी इसी मुराद के साथ दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह पर चादर भिजवाई है. गौरतलब है कि अजमेर शरीफ में फरवरी महीने में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर होने वाले उर्स के लिए जायरीन देश दुनिया से पीने मन की मुराद पूरी करने को पहुंचते हैं.
जाकिर खान ने ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में भिजवाई चादर
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने आज अपने आईटीओ स्थित कार्यालय से एक पवित्र चादर डॉक्टर कामिल चिश्ती और हनीफ खान के जरिए ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में भिजवाई है. इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान के कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर अगले महीने जो उर्स होने वाला है उनकी खिदमत बारगाह में चादर पेश की है.
दिल्ली की सलामती, अमन और चैन और आपसी भाईचारा कायम रहे. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की भी यही कोशिश रहती है कि अल्पसंख्यक पूरी शांति के साथ रहें और अल्पसंख्यक और बहुसंख्यकों के बीच आपसी तालमेल बना रहे.
ये भी पढ़ें- बीजेपी SC मोर्चा ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन
बीते 20 सालों से भेज रहे चादर
अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन की तरफ से चादर ख्वाजा के दर पर पेश करने वाले हनीफ खान ने बताया कि वह लोग पिछले बीस सालों से ख्वाजा गरीब नवाज के लिए चादर भेजते आ रहे हैं. दिल्ली से अमन शांति के लिए महामारी से देशवासियों को बचाए रखने के लिए ख्वाजा के दरबार में पेश करने के लिए लेे जाई जा रही है. हर बीमारी से देश के लोगों को महफूज रखने के लिए कमीशन की तरफ से यह चादर लेकर जा रहे हैं.