ETV Bharat / state

हर्ष विहारः संपत्ति विवाद में बहू ने दी झूठे केस में फंसाने की धमकी, बुजुर्ग ने की जान देने की कोशिश - बहू ने उस पर झूठे केस में फंसाने की धमकी

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में एक बुजुर्ग ने खुदकुशी करने की कोशिश की. दरअसल, बुजुर्ग की बहू ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इससे घबराकर उन्होंने जीवनलीला ही समाप्त करने का फैसला कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 26, 2023, 8:19 AM IST

Updated : May 26, 2023, 8:47 AM IST

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में 55 साल के एक बुजुर्ग ने जान देने की कोशिश की. आरोप है कि पीड़ित की बहू ने उन पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी. इससे भयभीत होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है.

डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि गुरुवार दोपहर को पुलिस को एक महिला ने कॉल कर बताया कि उसके ससुर ने मिट्टी के तेल डालकर आग लगा ली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर में मौजूद लोगों ने आग को बुझा दिया है. इसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों की मदद से बुजुर्ग को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया.

शुरुआती जांच में पता चला है कि 55 वर्षीय बुजुर्ग प्रताप सिंह अपनी पत्नी और 4 बेटे के साथ हर्ष विहार इलाके में रहते हैं. उन्होंने 33 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था और उसके ऊपर तीन मंजिला इमारत बनाई थी. उनके बेटे कृष्ण पाल ने घर बनाने के लिए 7.5 लाख रुपये योगदान दिया. लेकिन अब कृष्ण पाल और उनकी पत्नी भारती अपना पैसा वापस चाहते हैं या संपत्ति में आधा हिस्सा चाहते हैं. पिछले 6 महीनों से इस मामले को लेकर घर में विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ेंः Crime In Noida: आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

गुरुवार को सभी रिश्तेदारों ने मामला सुलझाने के लिए इकट्ठा हुए. इस दौरान बहू बातचीत को लेकर नाराज हो गई. आरोप है कि उन्होंने प्रताप सिंह, उनकी पत्नी और अन्य बेटों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. प्रताप सिंह ने भयभीत होकर आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला ने पीसीआर को फोन किया लेकिन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. प्रताप सिंह को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. वह मामूली रूप से झुलस गए और उनकी हालत स्थिर है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में इस मामले में आगे की जांच की जारी है.

ये भी पढ़ेंः WTC Final 2023 : नई ट्रेनिंग किट में टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में 55 साल के एक बुजुर्ग ने जान देने की कोशिश की. आरोप है कि पीड़ित की बहू ने उन पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी. इससे भयभीत होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है.

डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि गुरुवार दोपहर को पुलिस को एक महिला ने कॉल कर बताया कि उसके ससुर ने मिट्टी के तेल डालकर आग लगा ली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर में मौजूद लोगों ने आग को बुझा दिया है. इसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों की मदद से बुजुर्ग को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया.

शुरुआती जांच में पता चला है कि 55 वर्षीय बुजुर्ग प्रताप सिंह अपनी पत्नी और 4 बेटे के साथ हर्ष विहार इलाके में रहते हैं. उन्होंने 33 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था और उसके ऊपर तीन मंजिला इमारत बनाई थी. उनके बेटे कृष्ण पाल ने घर बनाने के लिए 7.5 लाख रुपये योगदान दिया. लेकिन अब कृष्ण पाल और उनकी पत्नी भारती अपना पैसा वापस चाहते हैं या संपत्ति में आधा हिस्सा चाहते हैं. पिछले 6 महीनों से इस मामले को लेकर घर में विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ेंः Crime In Noida: आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

गुरुवार को सभी रिश्तेदारों ने मामला सुलझाने के लिए इकट्ठा हुए. इस दौरान बहू बातचीत को लेकर नाराज हो गई. आरोप है कि उन्होंने प्रताप सिंह, उनकी पत्नी और अन्य बेटों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. प्रताप सिंह ने भयभीत होकर आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला ने पीसीआर को फोन किया लेकिन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. प्रताप सिंह को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. वह मामूली रूप से झुलस गए और उनकी हालत स्थिर है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में इस मामले में आगे की जांच की जारी है.

ये भी पढ़ेंः WTC Final 2023 : नई ट्रेनिंग किट में टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

Last Updated : May 26, 2023, 8:47 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.