ETV Bharat / state

दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी अरुण पिल्लई की कस्टडी पेरोल बढ़ी - राऊज एवेन्यू कोर्ट

Delhi liquor scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाले के आरोपी अरुण पिल्लई की कस्टडी पेरोल को कोर्ट ने बढ़ा दी है. उसे पत्नी के ऑपरेशन के लिए पेरोल दी गई है. ऑपरेशन 15 दिसंबर को तय है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 9:11 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले के आरोपी अरुण पिल्लई की कस्टडी पेरोल 16 दिसंबर तक बढ़ा दी है. स्पेशल जज एमके नागपाल ने कस्टडी पेरोल बढ़ाने का आदेश दिया. कोर्ट ने 7 दिसंबर को अरुण पिल्लई को अपनी पत्नी की सर्जरी के लिए पांच दिनों की कस्टडी पेरोल पर रिहा करने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद अरुण पिल्लई को दिल्ली से 7 और 8 दिसंबर की दरम्यानी रात को दिल्ली से हैदराबाद फ्लाईट से ले जाया गया था.

उसने याचिका में कहा था कि उनकी पत्नी के कई टेस्ट किए गए थे, जिसमें उन्हें सर्जरी कराने को कहा गया था. पत्नी को 14 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराने की तिथि तय की गई है और ऑपरेशन 15 दिसंबर को होना है. पिल्लई की ओर से पेश वकील नीतेश राणा ने कहा कि आरोपी की कस्टडी पेरोल आज रात ही खत्म हो रही है. अगर उसे कस्टडी पेरोल नहीं दी गई तो उसे आज रात ही फ्लाईट से दिल्ली लाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः ईडी ने संजय सिंह की जमानत याचिका का किया विरोध, कहा- हमारे पास है लेनदेन के सबूत

ईडी ने इस मामले में दाखिल पूरक चार्जशीट में अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया है. चार्जशीट में कहा गया है कि पिल्लई ने जांच के दौरान झूठा बयान दिया. उसने साक्ष्यों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई. दो साल में उसने पांच मोबाइल फोन नष्ट किए. ईडी के मुताबिक, जांच के दौरान अरुण पिल्लई घोटाले के दौरान इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन पेश नहीं कर सका. उसके पास जो फोन थे उसमें लोगों से बातचीत का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. इससे साफ है कि उसने साक्ष्यों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई.

बता दें, ED के मामले में अरुण पिल्लई को 6 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. जबकि, अमनदीप ढल को 1 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. पिल्लई पर आरोप है कि उसने दूसरे आरोपी समीर महेंद्रू से रिश्वत की रकम इकट्ठा कर दूसरे आरोपियों को दिया.

यह भी पढ़ेंः संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल

नई दिल्लीः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले के आरोपी अरुण पिल्लई की कस्टडी पेरोल 16 दिसंबर तक बढ़ा दी है. स्पेशल जज एमके नागपाल ने कस्टडी पेरोल बढ़ाने का आदेश दिया. कोर्ट ने 7 दिसंबर को अरुण पिल्लई को अपनी पत्नी की सर्जरी के लिए पांच दिनों की कस्टडी पेरोल पर रिहा करने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद अरुण पिल्लई को दिल्ली से 7 और 8 दिसंबर की दरम्यानी रात को दिल्ली से हैदराबाद फ्लाईट से ले जाया गया था.

उसने याचिका में कहा था कि उनकी पत्नी के कई टेस्ट किए गए थे, जिसमें उन्हें सर्जरी कराने को कहा गया था. पत्नी को 14 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराने की तिथि तय की गई है और ऑपरेशन 15 दिसंबर को होना है. पिल्लई की ओर से पेश वकील नीतेश राणा ने कहा कि आरोपी की कस्टडी पेरोल आज रात ही खत्म हो रही है. अगर उसे कस्टडी पेरोल नहीं दी गई तो उसे आज रात ही फ्लाईट से दिल्ली लाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः ईडी ने संजय सिंह की जमानत याचिका का किया विरोध, कहा- हमारे पास है लेनदेन के सबूत

ईडी ने इस मामले में दाखिल पूरक चार्जशीट में अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया है. चार्जशीट में कहा गया है कि पिल्लई ने जांच के दौरान झूठा बयान दिया. उसने साक्ष्यों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई. दो साल में उसने पांच मोबाइल फोन नष्ट किए. ईडी के मुताबिक, जांच के दौरान अरुण पिल्लई घोटाले के दौरान इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन पेश नहीं कर सका. उसके पास जो फोन थे उसमें लोगों से बातचीत का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. इससे साफ है कि उसने साक्ष्यों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई.

बता दें, ED के मामले में अरुण पिल्लई को 6 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. जबकि, अमनदीप ढल को 1 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. पिल्लई पर आरोप है कि उसने दूसरे आरोपी समीर महेंद्रू से रिश्वत की रकम इकट्ठा कर दूसरे आरोपियों को दिया.

यह भी पढ़ेंः संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.