नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के मामले के मुख्य आरोपी और आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ताहिर हुसैन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए उसके पासपोर्ट डीटेल्स खंगाले जा रहे हैं.
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस उसके लोकेशन की भी जांच कर रही है ताकि यह साबित किया जा सके कि हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन चांद बाग इलाके में ही मौजूद था.
दर्ज हुई दूसरी एफआईआर
उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा से जुड़े एक और मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. गोली लगने से घायल अजय गोस्वामी के बयान पर दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें उसने कहा है कि ताहिर हुसैन के मकान से गोलियां पत्थर और बम चल रहे थे.
24 तारीख को किए थे लगभग डेढ़ सौ कॉल
क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आरोपी ताहिर हुसैन ने 24 फरवरी को लगभग 150 फोन कॉल किए हैं. अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कॉल किसे किए गए थे. ताहिर हुसैन के भूमिगत होने से पहले उसकी आखिरी लोकेशन भी दिल्ली में ही मिली है और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है.