नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है. यह हड़ताल धीरे-धीरे पूरी दिल्ली में फैलती जा रही है. क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट प्रणाली पर काम करने वाले कर्मचारी सैलरी न मिलने की वजह से दिल्ली जल बोर्ड से नाराज हैं और अब हड़ताल करने पर आमादा हो गए हैं. जिसकी वजह से लोगों के सामने पानी की समस्या का संकट गहरा सकता है.
सैलरी ओर ओवरटाइम का नहीं मिला पैसा
दिल्ली जल बोर्ड में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं कर्मचारियों ने बताया कि वह पिछले दो महीनों से सैलरी नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं र अभी तक 5 महीने का ओवरटाइम का पैसा भी नहीं मिला है. काम करने वाले कर्मचारियों को मकान का किराया, बच्चों की स्कूल की फीस और घर के खर्चे भी देने होते हैं. सैलरी नहीं मिलने की वजह से दुकानदारों ने उधार देना भी बंद कर दिया है. साथ ही मकान का किराया भी लोगों के ऊपर चढ़ रहा है. सैलरी नहीं मिलने की वजह से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जल बोर्ड में काम करने वाले कॉन्ट्रैक्ट प्रणाली के कर्मचारी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं. कर्मचारी दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे हैं.
सरकार अनुबंधित कर्मचारियों पर दे ध्यान
दिल्ली जल बोर्ड का पानी उन कॉलोनियों में जाता है जहां पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पाइप लाइन तो बिछा दी गई है या कई सालों से लगातार पानी नहीं आता. कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में भी इन लोगों ने दिल्ली की जनता को पानी पिलाया. अब सैलरी न मिलने की वजह से यह लोग परेशान हो रहे हैं. कर्मचारी सरकार से मांग कर रहे हैं कि सैलरी और ओवर टाइम का पैसा जल्द से जल्द मिले नहीं तो यह हड़ताल और भी बड़ी हो सकती है.