नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान बांगर वार्ड के उपचुनाव में कांग्रेस और 'आप' पार्टी के नेता लगातार एक दूसरे पर आक्रामक जुबानी हमले बोल रहे हैं.
चौधरी जुबैर के समर्थन में पदयात्रा
इसी में कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी जुबैर के समर्थन में पूरे वार्ड में सुबह से ही पदयात्रा और रैली का सिलसिला चल रहा है. दिन में जहां दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अमृता धवन ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेसी उम्मीदवार चौधरी जुबैर के समर्थन में पदयात्रा निकालते हुए घर-घर जाकर लोगों से वोट डालने की अपील की. वहीं शाम में एक बार फिर से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की टीम ने प्रत्याशी के समर्थन में एक विशाल रैली निकालकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
इस दौरान डीपीसीसी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जय किशन, उपाध्यक्ष अली मेहंदी, मिर्ज़ा जावेद, पर्यवेक्षक राजकुमार इंदौरिया,जिलाध्यक्ष कैलाश जैन, नासिर जावेद, गुड्डू बदायूं, हारून इदरीसी, सोशल मीडिया टीम के इंचार्ज फैजान समेत महिला पुरुष कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मतीन अहमद के निवास स्थान से शुरू हुई यह रैली पूरे वार्ड की विभिन्न गलियों से होकर गुजरी और इलाके के लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी जुबैर के समर्थन में वोट मांगे गए.
तबलीगी जमात के लिए लड़ी लड़ाई
मीडिया से बात करते हुए चौधरी जुबैर ने कहा कि आप पार्टी लगातार मुसलमानों से झूठ बोल रही है. वहीं अली मेहंदी ने कहा कि कांग्रेस ने मरकज और तबलीगी जमात के लिए लड़ाई लड़ी और पोस्टर तक लगाए कि अरविंद केजरीवाल माफी मांगो, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. क्योंकि यह तो केंद्र में बैठे अपने आकाओं मोदी और अमित शाह को नाराज नहीं करना चाहते, यह बात लोगों की समझ में आ चुकी है.
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस प्रत्याशी जुबैर अहमद ने पदयात्रा निकालकर दाखिल किया नामांकन
जिस तरीके से 'आप' पार्टी के विधायक इलाके में आकर झूठ बोल रहे हैं कि दंगों में उन्होंने लोगों की मदद की है. सच्चाई यह है कि सबसे ज्यादा दंगा झेलने वाले शिव विहार, नेहरू विहार में एक भी घर दिल्ली सरकार ने नहीं बनाया, जो मुआवजा दिया वह भी दस प्रतिशत ही दिया.
ये भी पढ़ें:-चौहान बांगर वार्ड में उपचुनाव को लेकर गरमाया माहौल
दिल्ली वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए दंगा पीड़ितों की मदद के नाम पर खाते में मंगाए गए करोड़ों रुपयों का भी हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि आप असल में बीजेपी की बी टीम है और चौहान बांगर में भाजपा और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस पार्टी यह सीट भारी मतों से जीतेगी.