नई दिल्ली: कोरोना महामारी से बचाव के लिए रैपिड एक्शन फोर्स(RAF) 103 बटालियन के कमांडेंट पीके जौहरी ने अपने सभी जवानों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग कापालन करने की शपथ दिलाई. दूसरे लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करने के जवानों को निर्देश दिए गए. केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के उद्देश्य से जवानों को शपथ दिलाई गई.
शपथ समारोह का आयोजन उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद पुस्ता रोड पर कार्यरत आरएएफ 103 बटालियन में हुआ. आरएएफ 103 बटालियन के कमांडेंट पीके जौहरी ने बताया कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जवानों को कोरोना के प्रति शपथ दिलाई गई. जवान अपने आप को कैसे इस बीमारी से बचाव कर सकते हैं और जवान दूसरों लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें. जवानों को दिलाई गई शपथ में नीचे लिखी गई बातों को पालन करने के निर्देश दिए गए.
जवानों को दिए गए ये निर्देश
- कोविड-19 के बारे में सतर्क रहना और अपने साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखना होगा.
- इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधित सभी आवश्यक सावधानियां बी होगी.
- कोविड-19 से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना होगा.
- सदैव मास्क या फेस कवर पहनना होगा जरूरी. खासकर सार्वजनिक स्थानों पर
- दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखनी होगी. हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोना होगा.
- हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे