नई दिल्ली: चौहान बांगर वार्ड में कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी जुबैर जन संपर्क अभियान कर रहे हैं. जीत के प्रति आश्वस्त जुबैर अहमद ने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने इलाके की दुर्दशा कर दी है. कांग्रेस पार्टी ही लोगों को इन परेशानियों से निजात दिला सकती है.
गरमाया है चुनावी माहौल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में एमसीडी के होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. जनसंपर्क के दौरान डीपीसीसी डेलीगेट नासिर जावेद ने कहा कि पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के प्रति लोगों के प्यार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इलाके के लोग उनके बेटे और उम्मीदवार जुबैर अहमद को भी दुआएं देकर चुनाव जिताने की बात कर रहे हैं. नदीम शेख ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार को स्थानीय लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है. इलाके में पूर्व निगम पार्षद ने कोई काम नहीं कराया. इस वजह से वार्ड पूरी तरह से गंदगी से पटा पड़ा है. जगह-जगह कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं. हालत यह है कि कोई इसकी शिकायत भी नहीं कर पाता है.
ये भी पढ़ेंःरिंकू शर्मा मामले में AAP का सवाल: भारत में नहीं तो कहां लगेगा जय श्रीराम का नारा