नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सुचारू रूप से जारी है. वहीं आज यानी शनिवार को देश और विदेश में बारहवीं की केमिस्ट्री और दसवीं की संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के परीक्षा केंद्रों में 98.4 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई.
बनाए गए 4,774 परीक्षा केंद्र
आज 12वीं क्लास के केमिस्ट्री की परीक्षा देशभर और विदेश में 4,774 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. जिसमें 6,44,552 पंजीकृत छात्रों ने परीक्षा दी. इसके अलावा 2,465 केंद्रों पर दसवीं क्लास की संस्कृत की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 2,74,433 पंजीकृत छात्रों ने परीक्षा दी.
बता दें कि पिछले दिनों नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के चलते बोर्ड की परीक्षा 26,27, 28 और 29 फरवरी को स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच 2 मार्च से बोर्ड की परीक्षा दोबारा से पूर्व निर्धारित समय सारणी के मुताबिक शुरू की गई. वहीं नार्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के बाद शुरू हुई परीक्षा में अब तक अकाउंट्स की परीक्षा में सबसे अधिक 98.8 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति सर्वाधिक दर्ज की गई है जोकि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रिकॉर्ड है.
वहीं सीबीएसई का कहना है कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के चलते जो परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी उसके लिए जल्दी डेटशीट जारी कर दी जाएगी.